इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होकर निकली अर्चना तिवारी अब भी लापता है… 8 दिन बीत जाने के बाद भी उनका कुछ सुराग नहीं मिल पा रहा है.. आपको बता दें कि, कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए अपनी घर जाने के दौरान ट्रेन से लापता हुई थी… अर्चना का कोई सुराग नहीं मिलने पर देशभर के सभी SHO और SP को ऑल इंडिया सर्चिंग आदेश जारी कर दिया है. अफसरों के मुताबिक, आसपास के सभी रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और ट्रैवल एजेंसियों को सूचना दी गई है. जांच में हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है, चाहे वह दुर्घटना हो, अपहरण या अन्य कोई वजह..आपको बता दें कि, अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. 8 अगस्त की सुबह अर्चना का परिवार उसे कटनी साउथ स्टेशन लेने पहुंचे, लेकिन वह वहां नहीं मिली. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था. परिजनों ने तुरंत उसके मामा को उमरिया स्टेशन पर सूचना दी. मामा ने B3 कोच में जाकर तलाश की, लेकिन अर्चना का कोई पता नहीं चला. केवल उसका बैग मिला, जिसमें राखी रूमाल और बच्चों के लिए गिफ्ट रखे हुए थे. रात 10 बजकर 16 मिनट पर अर्चना ने चाची से फोन पर बात की और बताया कि वह भोपाल के पास है.फिलहाल, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, जबलपुर और कटनी में जीआरपी की टीमें अर्चना की तलाश में जुटी हुई हैं अर्चना हर रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधती थी. इस बार लापता होने से पूरा परिवार हैरान है.