Advertisment

RBI on Paytm: Paytm ऐप यूजर्स को बड़ी राहत, दुकानदारों के लिए डेडलाइन के बाद भी जारी रहेंगी Paytm की ये सेवाएं

RBI on Paytm: भारत में क्यूआर कोड (QR Code) या ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट सर्विसेज देने वाली कंपनी पेटीएम को संकट के बीच बीते दिनों बड़ी राहत मिली।

author-image
Kalpana Madhu
RBI on Paytm: Paytm ऐप यूजर्स को बड़ी राहत, दुकानदारों के लिए डेडलाइन के बाद भी जारी रहेंगी Paytm की ये सेवाएं

   हाइलाइट्स

  • मर्चेंट यूजर्स की सेवाएं लगातार रहेंगी जारी 
  • एक्सिस बैंक में शिफ्ट किया नोडल अकाउंट
  • 31 जनवरी को RBI ने जारी किया था आदेश  
Advertisment

RBI on Paytm: भारत में क्यूआर कोड (QR Code) या ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट सर्विसेज देने वाली कंपनी पेटीएम को संकट के बीच बीते दिनों बड़ी राहत मिली, जब भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने इसकी बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर लगाए गए बैन की डेडलाइन को 15 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया।

इससे पहले सेवाओं पर बैन के लिए 29 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई थी।  अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई ने कंफर्म कर दिया है कि 15 मार्च की डेडलाइन के बाद भी पेटीएम की क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन वाली सेवाएं जारी रहेंगी।

   लगातार जारी रहेंगी सेवाएं

दूसरी तरफ आरबीआई (reserve bank of india) ने यह कंफर्म किया कि पेटीएम की मर्चेंट पेमेंट सर्व‍िस बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी। रिजर्व बैंक ने साफ किया कि पेटीएम (paytm payment bank news) की पेमेंट सर्व‍िस 15 मार्च के बाद भी बि‍ना किसी परेशानी के जारी रहेगी।

Advertisment

एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की तरफ से यह पुष्‍ट‍ि की गई कि वह मर्चेंट को दी जाने वाली पेमेंट सर्व‍िस को बिना किसी रुकावट के जारी रखेगी। पेटीएम के क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन पहले की ही तरह चालू रहेंगे। मर्चेंट बिना किसी परेशानी के इन सर्व‍िस का इस्‍तेमाल जारी रख सकते हैं।

   RBI ने ग्राहकों को दिया अतिरिक्त वक्त

आरबीआई की ओर से प्रतिबंध में छूट ग्राहकों के हितों का ख्याल रखते हुए दी गई है। आरबीआई का कहना है कि ग्राहक को अतिरिक्त समय दिया जा रहा है, जिससे वो पेटीएम की जगह दूसरे ऑप्शन पर शिफ्ट हो सकें।

आरबीआई ने साफ किया कि 15 मार्च के बाद वो सभी प्रतिबंध लागू हो जाएंगे, जो 29 फरवरी से लागू होने थे।

Advertisment

   31 जनवरी को RBI ने जारी किया था आदेश 

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक की सेवाओं पर बैन लगाने का आदेश जारी किया था और इसकी डेडलाइन को 29 फरवरी के बजाय अब 15 मार्च किया गया है।

आदेश के तहत 15 मार्च 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक यूजर्स अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में कोई और जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप की अनुमति नहीं होगी।

लेकिन अब जबकि पेटीएम PPBL के बजाय एक्सिस बैंक जुड़ रहा है, तो ऐसे में मर्चेंट्स को मिलने वाली पेटीएम क्यूआर कोड, पेटीएम साउंडबॉक्स या पेटीएम पीओएस टर्मिनल जैसी सर्विस जारी रहेगी।

Advertisment
Axis Bank paytm paytm wallet paytm qr code paytm fastag port paytm fastage paytm payments bank crisis paytm wallet close
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें