Jammu-Kashmir: G20 की बैठक से पहले NIA को बड़ी कामयाबी, जैश का आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में होने वाले G20 की बैठक से पहले आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को रविवार को बड़ी...

Jammu-Kashmir: G20 की बैठक से पहले NIA को बड़ी कामयाबी, जैश का आतंकी गिरफ्तार

G20 Summit: जम्मू-कश्मीर में होने वाले G20 की बैठक से पहले आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बैठक से कुछ दिन पहले ही जैश-ए-मोहम्मद के एक आंतकी को पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें... MI VS SRH: हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई की जीत, प्लेऑफ्स की उम्मीदें कायम

आतंकी की पहचान उबैद मलिक के रूप में हुई है जो कुपवाड़ा जिले का रहने वाला है। एनआईए ने बताया कि आरोपी पाकिस्तान स्थित कमांडर को सैनिकों और सुरक्षा बलों की आवाजाही से संबंधित जानकारी दे रहा था। आतंकी उबैद के कब्जे से दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

NIA ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि वह किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था। एनआईए के अनुसार, पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से आईईडी और विस्फोटक लगातार भारत भेजे जा रहे थे, जिन्हें यहां स्थानीय रूप से इकट्ठा किया जा रहा था, और इनका इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर हमला करने और घाटी में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के लिए किया जाना था।

यह भी पढ़ें... Clean Note Policy: RBI की ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ क्या है? जानिए विस्तार से सब कुछ…

22 मई से 24 मई तक होनी है बैठक

बता दें कि श्रीनगर में 22 मई से 24 मई तक शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जी-20 की बैठक होनी है। जिसको लेकर सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है। कन्वेंशन सेंटर और आस पास के क्षेत्र में NSG और मरीन कमांडो 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। दिन-रात बोट पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही पैदल पेट्रोलिंग व वाहन पेट्रोलिंग भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें... 

IPL 2023: जडेजा और चेन्नई के बीच सब ठीक नहीं? जडेजा के इस ट्वीट ने मचाई खलबली

IPL 2023 Playoffs: प्लेऑफ्स में तीन टीमों ने किया क्वालिफाई, जानिए किस टीम को मिल सकता है टिकट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article