Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार में हिंसा को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कानून-व्यवस्था में लापरवाही की बात मानी है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने माना कि कानून-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये बात कही है।
पुलिस महकमा पूरी तरह से सजग: विजय शर्मा
उन्होंने बलौदा बाजार की घटना पर मीडिया से कहा कि कलेक्टर और एसपी को निलंबित कर दिया गया है। उनकी लापरवाही की वजह से ऐसा किया गया है। कहा कि जितने भी वीडियो प्रकाश में आए, उससे कई बातें स्पष्ट हुईं। कुछ और भी बातें फीडबैक में आईं. इसमें जांच की जा रही है। पुलिस महकमा इस घटना के बाद पूरी तरह से सजग है।
कानून-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी: विजय शर्मा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि इस घटना के बाद कानून-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है। गृह मंत्री होने के बाद भी मैं इस बात को बोल रहा हूं। प्रदेश के पूरे जिले में स्टैंडर्ड प्रोसिजर पर काम हो रहा है। सभी जिलों में इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बीजेपी की जांच कमेटी को लेकर कहा कि सभी पहलुओं पर जांच करना है। समाज के लोग कह रहे हैं कि यह कार्य असामाजिक लोगों ने किया है।
यह भी पढ़ें: Baloda Bazar Violence: कांग्रेस की 7 सदस्यीय जांच टीम पहुंची गिरौदपुरी, सरकार पर इस बड़ी लापरवाही का लगाया आरोप
10 जून को भड़की थी हिंसा
बता दें कि 15 मई की रात सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी धाम से करीब 5 किमी मानाकोनी बस्ती स्थित बाघिन गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को नुकसान पहुंचाया गया था. जैतखाम तोड़े जाने का समाज के हजारों की संख्या में लोगों ने 10 जून को विरोध किया और असली आरोपियों को अरेस्ट करने की मांग की.
हालांकि पुलिस ने इस केस में 3 लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. इस पर लोगों का आरोप है कि पकड़े गए लोग असली नहीं थे. पुलिस मुख्य दोषियों को बचाने का काम कर रही है. सोमवार को प्रदर्शन के बाद लोग उग्र हो गए. इसके बाद हालात बिगड़े. और यह उग्र हिंसा में तब्दील हो गई. जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ है.