जगदलपुर : पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान ‘अब होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस’ ‘EVM चुनाव होगा तो करेगी बड़ा आंदोलन’ बैलेट पेपर से ही होना चाहिए चुनाव : लखमा कांग्रेस को नहीं है किसी का डर : लखमा डरने वाले बीजेपी के नेता हैं : लखमा और कोंटा विधायक कवासी लखमा ने दिया बड़ा बयान – बोले -अब होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी काँग्रेस इव्हीएम मशीन से होता है तो करेगी बड़ा आंदोलन बैलेट पेपर से ही होगा चुनाव काग्रेस को नही है किसी का डर डरने वाले भाजपा के नेता हैं जगदलपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बयान दिया