जगदलपुर : पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान ‘अब होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस’ ‘EVM चुनाव होगा तो करेगी बड़ा आंदोलन’ बैलेट पेपर से ही होना चाहिए चुनाव : लखमा कांग्रेस को नहीं है किसी का डर : लखमा डरने वाले बीजेपी के नेता हैं : लखमा और कोंटा विधायक कवासी लखमा ने दिया बड़ा बयान – बोले -अब होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी काँग्रेस इव्हीएम मशीन से होता है तो करेगी बड़ा आंदोलन बैलेट पेपर से ही होगा चुनाव काग्रेस को नही है किसी का डर डरने वाले भाजपा के नेता हैं जगदलपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बयान दिया
देवास में पुलिस हिरासत में युवक की मौत: टीआई सस्पेंड, परिजन के साथ धरने पर बैठे पटवारी, मांग- पूरा थाना बर्खास्त करो
Dewas police custody Death: मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास में शनिवार को हुई पुलिस हिरासत में एक युवक की...