Image Source: Twitter@Rajib Banerjee
West Bengal Politics: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार को बड़ा झटका लग गया है। पश्चिम बंगाल में इसी विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले ही बंगाल के कैबिनेट मंत्री राजीब बनर्जी (Forest Minister Rajib Banerjee) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। टीएमसी (Trinamool Congress) विधायक राजीब ममता सरकार में वन मंत्री के पद पर थे। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेजा इसके साथ ही इस्तीफा अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है।
This is to inform you that I am resigning as the Minister in Charge, Department of Forest, West Bengal from today. pic.twitter.com/dfVq6aVxUj
— Rajib Banerjee (@RajibBanerjeeWB) January 22, 2021
अपने इस्तीफे में राजीब बनर्जी ने लिखा,‘पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बहुत ही सम्मान और सौभाग्य की बात रही है। इस अवसर के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं।’ बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने राजीव बनर्जी का इस्तीफा (Rajib Banerjee resignation) स्वीकार भी कर लिया है।
#UPDATE: Governor Jagdeep Dhankhar accepts the resignation of Rajib Banerjee who stepped down as the Forest Minister of the state. https://t.co/w5XoS2nvjq
— ANI (@ANI) January 22, 2021
बता दें कि, राजीब बनर्जी पिछली कई कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए थे। जिसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि वो अपना पद छोड़ सकते हैं। फिलहाल उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।