Big School News: प्रशासन ने स्कूलों में क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी की घोषित,जानिए पूरी खबर

Khandwa: मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश से नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, क्षिप्रा सहित कई नदियां उफान पर हैं। छोटी नदियां और नाले भी चढ़े हुए हैं। नदी के निचले इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। बैतूल के पास सुखतवा नदी की बाढ़ में अस्थाई पुल का कोना बह गया। इस वजह से भोपाल-नागपुर हाईवे 11 घंटे बंद रहा। खंडवा में आबना नदी में उफान आने से किशोर कुमार समाधि स्थल और इंदौर रोड तक पानी आ गया। मौसम को देखते हुए खंडवा प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों में क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी।Big School News
तवा डैम से छोड़ा जा रहा पानी 32 किलोमीटर आगे नर्मदापुरम शहर के पास बांद्राभान में नर्मदा नदी में मिलता है। इससे हरदा, देवास, सीहोर, खरगोन, बड़वानी के नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा है।
मुख्य बिंदु-
-मप्र में लगातार बारिश का दौर जारी
-नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, क्षिप्रा नदी उफान पर
-खंडवा में स्कूलों की छुट्टी
-इंदौर में भारी बारिश का अलर्ट
-11 घंटे बंद रहा भोपाल-नागपुर हाईवे
0 Comments