Advertisment

प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी: 1 नवंबर से शुरू हो रहीं बड़ी योजनाएं, इन लोगों को मिलेगा फायदा, जानें पूरी डिटेल

Diwali Gift For Chhattisgarh Labours: प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी: 1 नवंबर से शुरू हो रहीं बड़ी योजनाएं, इन लोगों को मिलेगा फायदा

author-image
Manya Jain
Diwali Gift For Chhattisgarh Labours

Diwali Gift For Chhattisgarh Labours

Diwali Gift For Chhattisgarh Labours: छत्तीसगढ़ की सरकार प्रदेश की जनता को दिवाली के मौके बड़ी सौगात देने जा रही है. साय सरकार 1 नवंबर से प्रदेश में बड़ी योजनाएं शुरू करने जा रही है. इन योजनाओं से प्रदेश के 28 लाख मजदूरों को फायदा होगा.

Advertisment

इतना ही नहीं मजदूरों के परिजनों के लिए योजनाओं लागू की जाएगी. इन योजनाओं में हेल्थ, फ़ूड और एजुकेशन पर फोकस किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने योजनाओं को लेकर नवा रायपुर के मंडल (diwali bonus to labour) ऑफिस में संचालक मंडल की बैठक ली.

जिसमें बताया गया कि योजनाओं के अंतर्गत 28 लाख मजदूरों को फायदा, बच्चों को IIT-NEET के लिए फ्री कोचिंग और सभी जिलों में 5 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. CM विष्णुदेव साय राज्य स्थापना के दिन इन योजनाओं की शुरुआत करेंगे.

श्रमिकों के बच्चों शिक्षा की व्यवस्था

छत्तीसगढ़ में मजदूरों के बच्चों को बड़े प्राइवेट संस्थानों में एजुकेशन देने लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना शुरू की जाएगी. जिसमें आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर को होगी. इसके साथ ही मजदूरों के परिजन के लिए मजदूर परिवार (diwali bonus to labour) सशक्तिकरण योजना, रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों के बच्चों को आईआईटी, जेईई, नीट, सीए की परीक्षा के लिए फ्री में कोचिंग करवाई जाएगी.

Advertisment

इस बात की जानकारी श्रम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर: मिड-सेशन में ट्रांसफर करने पर सरकार नहीं सहमत, इस महीने में हो सकते हैं तबादले

5 रूपए में मिलेगा भोजन 

छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए सरकार की ओर से सभी जिलों में श्रम अन्न योजना (cm vishnudeo sai) की शुरुआत की जाएगी. इस योजना की घोषणा हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रमिक सम्मेलन में की थी.

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में श्रमिकों को 5 रुपए में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisment

फ्री में होगा हेल्थ चेकअप 

बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए निःशुल्क हेल्थ चेकअप आयोजित किए जाएंगे. इन परीक्षणों को स्वास्थ्य विभाग और ईएसआईसी के सहयोग से करवाया जाएगा. इस योजना (diwali gift to labour) से 26 लाख से अधिक श्रमिक लाभान्वित होंगे.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांस्टेबल भर्ती में बड़ा अपडेट: इस तारीख से शुरू होगी 6 हजार कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया, जानें पूरा शेड्यूल

दुर्घटना में मृत्यु पर 5 लाख रूपए 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में बूथ रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिक को काम के दौरान एक्सीडेंटल मौत पर 5 लाख रूपए, स्थाई दिव्यांगत में 2.5 लाख, सामान्य मृत्यु पर उनके उत्तराधिकारी को एक लाख रूपए दिए जाएंगे.

लेकिन कुछ श्रमिक जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है उन्हें भी काम के दौरान हुई मौत पर परिजन को एक लाख की सहायता राशि दी जाएगी.

chhattisgarh latest news chhattisgarh news chhattisgarh news today MP news madhya pradesh news mp hindi news chhattisgarh latest news update diwali gift मध्यप्रदेश समाचार latest mp news cm vishnudeo sai big diwali gift to labour diwali bonus to lanbour bonus chhattisgarh cm vishnudeo sai छत्तीसगढ़ मजदूरों को दिवाली बोनस छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय Diwali Gift For Chhattisgarh Labours
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें