Ayushman Yojana: एमपी में आयुष्मान योजना के नाम पर बड़ा घोटाला, फ्री चेकअप के बहाने अस्पताल ठग रहे लाखों रुपए

Ayushman Yojana: एमपी में आयुष्मान योजना के नाम पर बड़ा घोटाला, फ्री चेकअप के बहाने अस्पताल ठग रहे लाखों रुपए

Ayushman Yojana

Ayushman Yojana: मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना के नाम पर बड़ा गड़बड़झाला हो रहा है। कुछ हेल्थ माफिया भोले-भाले आयुष्मान कार्डधारकों को इलाज के नाम पर बसों में भरकर ले जाते हैं और फिर उनके नाम से फर्जीबाड़ा कर लाखों रुपए निकाल लेते हैं। यह हम नहीं कह रहे, यह आरोप में सिवनी विधायक दिनेश राय का। हालांकि, मंगलवार को ऐसे ही एक मामले में सिवनी जिले के छपारा थाने में शिकायत सामने आई है। जिसमें शिकायत के बाद पुलिस ने एक बस को जब्त किया है। जिसमें भरकर आयुष्मान कार्ड धारकों में जबलपुर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने बस को पकड़ा, जांच पड़ताल शुरू

publive-image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केन्द्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना (Ayushman Yojana) इस उद्देश्य से शुरू की थी कि इसके तहत गरीब लोगों को बीमारी में मुफ्त इलाज मिल सके, लेकिन मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना में इस तरह का खेला किया जा रहा है कि गरीब को तो इसका लाभ नहीं मिल रहा। बड़े-बड़े अस्पताल जरूर इससे लाखों करोड़ों कमा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में सिवनी से एक बस में आयुष्मान कार्ड धारकों को भरकर जबलपुर के एक अस्पताल में ले जाया जा रहा था, इस बस को पुलिस ने पकड़ा (Ayushman Yojana) है।

बस से ले जा रहे थे अस्पताल, ग्रामीणों की सूचना पर पकड़ा

सिवनी जिले के छपारा थाना इलाके के खटकर सागर और लुडंगी गांव में मंगलवार की सुबह एक बस और कुछ लोग पहुंचे। इन लोगों ने गांव के उन लोगों को बस में बैठाना शुरू किया जिनके पास आयुष्मान (Ayushman Yojana) कार्ड हैं। केवल आयुष्मान कार्ड वाले लोगों को चुनकर ले जाने की बात कुछ ग्रामीणों को खटक गई, शक होने पर उन्होंने देखा कि बस में ना तो स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी -कर्मचारी है और ना ही ग्राम पंचायत का। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर ड्राइवर को पकड़कर थाने ले गई।

बस ड्राइवर ने क्या बताया?

शुरुआती पूछताछ में बस ड्राइवर अमजद खान ने बताया है कि उसके मालिक ने फोन कर कहा था कि लुड़गी गांव बस लेकर जाना है और वहां से लोगों को लाकर जबलपुर के अस्पताल में छोड़ना है। इसलिए वो बस लेकर आया है। ये भी पता चला है कि कुछ दिन पहले गांव में एक निजी अस्पताल के पर्चे बांटे गए थे जिनमें अस्पताल में फ्री हेल्थ चेकअप की बात कही जा रही थी। हालांकि आज पकड़ी गई बस में बस उस अस्पताल का भी कोई स्टाफ मौजूद नहीं (Ayushman Yojana) था।

publive-image

आयुष्मान योजना में हो रहा बड़ा खेला- विधायक दिनेश राय

सिवनी विधायक दिनेश राय तक जब ये मामला पहुंचा तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग गांव में आकर भोले-भाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए नि:शुल्क कैम्प लागने की बात कहकर जबलपुर ले जाते हैं, जिसमें पूरा चैकप करने और घर वापस भेजने की बात कही जाती है और वह लोग उन्हीं को ले जाते हैं जिनके पास आयुष्मान (Ayushman Yojana) कार्ड होता है। उनके साथ ऑपरेशन की नौटंकी कर फोटो ग्राफी कर इलाज के नाम पर लाखों रुपया निकालते हैं। यह गोरखधंधा पूरे सिवनी जिले में चल रहा है। जिससे सरकार के पैसों का दुरुपयोग किए जाने के साथ ही भोले-भाले लोग छले जा रहे हैं। इस तरह की गड़बड़ी से व्यक्ति को भविष्य में बड़ी बीमारी अथवा दुर्घटना से चोटिल होने पर आयुष्मान (Ayushman Yojana) कार्ड का लाभ नहीं मिल पाएगा। विधायक ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की बात भी कही है।

 ये भी पढ़ें: IAS P Narhari: साइबर ठगों के निशाने पर IAS पी नरहरी, फर्जी आईडी से भेज रहे फ्रेंड्स रिक्वेस्ट, मांग रहे कॉन्टेक्ट नंबर

ये भी पढे़ें: MP News: चौथी की छात्रा को शिक्षक ने जड़ा थप्पड़ तो, पिता ने शिक्षक पर दर्ज करा दी FIR, जानें क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article