रीवा। Big Road Accident In Rewa: एमपी में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। जहां रीवा में एक लोडिंग ट्रक और कार की भिडंत से कार में आग लग गई है। जहां जिंदा जलने से दो लोगों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार ने एक बार फिर दो लोगों की जिंदगियां लील ली हैं। आपको बता दें घटना चोरहटा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां लोड ट्रक और कार की भीषण टक्कर होने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
दो की जलने से मौत
बताया जा रहा है कि चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत रात करीब 1 बजे के आसपास लोड ट्रक और कार की भीषण टक्कर हुई। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि जिस ट्रक की भिडंत हुई वह ट्रांसफॉर्मर से लोड था। इस कारण टक्कर के दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई थी। हादसे में कार सवार दो ही लोगों की जलने के कारण मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी के साथ प्रशासनिक टीम के साथ फायर बिग्रेड की टीम ने भी पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना इतनी भीषण भी की गाड़ी जलकर पूरी तरह खाक हो गई है।
कार और ट्रक दोनों जले —
चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान अमित अग्रवाल निवासी ढेकहा (रीवा) और छोटेलाल शुक्ला निवासी पैपखरा हाल निवासी दुबारी (रीवा) के रूप में हुई है। कार सवार दोनों युवक नेशनल हाईवे-30 स्थित बायपास के रास्ते रतहरा की ओर से जेपी मोड़ आ रहे थे। जबकि टक्कर मारने वाला ट्रक सतना की ओर से प्रयागराज जा रहा था। तभी ओवरब्रिज पर पहुंचते ही ट्रक ने सामने से कार को टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब 100 फीट तक घसीटता चला गया। जबकि ट्रक ड्राइवर फरार हो गया था। इसी बीच कार ने आग पकड़ ली थी। जिससे कार और ट्रक पूरी तरह जल गए।
कैसा था मंजर —
हादसे को लेकर मिली जानकारी के अनुसार रीवा हादसे में ट्रक और कार की भिडंत में दो लोग जिंदा जल गए थे। ट्रक ट्रांसफर लोडेड था। ट्रक ने पहले टक्कर मारी थी जिसके बाद वह कार को 100 मीटर तक घसीटता चला गया था। चूंकि कार CNG किट वाली थी। इसलिए कार ने जल्दी आग पकड़ ली थी।
कार सवारों ने बचने के लिए बहुत संघर्ष किया। बचने की जद्दोजहद में एक सवार का हाथ तक टूट गया। दोनों ऑर्केस्ट्रा आर्टिस्ट थे। कार में लगी आग की चपेट में आकर ट्रक भी पूरी तरह जल गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। हादसा रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत जेपी ओवरब्रिज के पास का बताया जा रहा है। घटना रविवार रात करीब 2 बजे की है। घटना के बाद कार में आग लगने के बाद भीषण आग में जल जिंदा युवकों के अब कंकाल शेष रह गए थे। जिनकी शिनाख्त हो चुकी है। दोनों युवक सोमवार सुबह कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी जांच की है।
अधिकारियों के अनुसार जिंदा जल गए सवार —
सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार जब हादसा हुआ था जब सवार दोनों युवकों ने कार के बाहर निकलने के लिए काफी संघर्ष किया था। जिसमें एक युवक का हाथ भी टूट गया था। उनके अनुसार अगर कार में CNG किट न होती तो हो सकता है कि दोनों युवक जलने से बच जाते।