Money Laundering Case: जैकलीन को बड़ी राहत, अब कोर्ट से अनुमति के बिना जा सकेंगी विदेश

Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत मिली है। अब कोर्ट से अनुमति के बिना विदेश जा सकेंगी।

Money Laundering Case : जैकलीन फर्नांडिस से EoW की पूछताछ शुरू, बढ़ सकती है मुश्किलें

Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत मिली है। अब कोर्ट से अनुमति के बिना विदेश जा सकेंगी। दरअसल, महाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडीज भी आरोपी पाई गई हैं, जिस कारण उन्हें काफी समय से इस केस में ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस बीच जैकलीन ने कोर्ट से दुबई जाने के लिए परमिशन मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।

कोर्ट ने जैकलीन को अनुमति दे दी है, लेकिन एक्ट्रेस एक समय तक ही ये यात्रा कर सकती हैं। यानी जैकलीन 25 से 27 मई अबूधाबी और 28 मई से 12 जून तक इटली की यात्रा कर सकती हैं।

बता दें कि जैकलीन इससे पहले भी अपने प्रोफेशनल काम के लिए कोर्ट से दुबई जाने की अनुमति मांग चुकी हैं, लेकिन उस समय कोर्ट ने जैकलीन को विदेश जाने से मना कर दिया था, क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक आरोपी के रूप में जैकलीन को हर बार विदेश यात्रा करने की अनुमति कोर्ट नहीं दे सकता था। इतना ही नहीं साल 2022 में जैकलीन को उनके खिलाफ जारी एक लुक-आउट के आधार पर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिरासत में भी लिया गया था।

ये भी पढ़ें:

Independence Day: इजराइल में भारतीय राजदूत ने तिरंगा फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

Assembly Election 2023: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर होगी चर्चा

Earthquake: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

Pakistan News: पाकिस्तान में रह रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्वादर में हमले की कोशिश के बाद लिया फैसला

Delhi Excise Policy: दिल्ली के होटल, क्लब सहित रेस्तरां संचालकों को अल्टीमेटम, 15 सितंबर तक जमा कराएं वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article