/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/unlock-3.jpg)
नई दिल्ली। आज राजधानी में कोरोना के आंकड़ों में गिरावट के साथ ही बाजारों को खोलने और मेट्रो चलाने का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में 400 के सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन कई सारी एक्टिविटी में छूट दी जाएगी। दिल्ली के बाजार और मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर खोला जा रहा है। वहीं मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी। 50 फीसदी यात्री क्षमता के साथ दिल्ली मेट्रो चल सकेगी।
सीएम ने कहा कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद हम तीसरी लहर में कोरोना के मामले 37 हजार प्रतिदिन तक पीक मानकर तैयारी करेंगे। बेड, ऑक्सीजन, दवा और आईसीयू की कितनी जरूरत होगी, इसका आकलन किया जा रहा है। सीएम ने साथ ही यह भी कहा कि 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे जा रहे हैं. छोटे-छोटे 64 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने अनलॉक शुरू कर दिया है। 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ऑफिस खोले जा रहे हैं। कोशिश होगी ज्यादा से ज्यादा लोग वर्क फ्रॉम होम करें. जरूरी सेवाओं पर ऑड-ईवन लागू नहीं होगा। जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us