Bhopal to Bangalore Flight: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बेंगुलुरु के लिए दो नयी उड़ाने शुरू कर दी हैं. इन दो उड़ानों से स्टूडेंट्स और आईटी प्रोफेशनल को काफी राहत मिलेगी.
फ्लाइट में सीट की संख्या बड़ने से किराए में भी राहत मिलेगी. भोपाल के प्रदेश के स्टूडेंट्स और आईटी प्रोफेशनल को अब बेंगलुरु जाने में परेशानियों का समाना नहीं करना पड़ेगा.
पैसेंजर फ्रेंडली शेड्यूल के कारण बेंगलुरु जाना काफी सुविधा जनक हो जाएगा.
अधिक किराए से होती थी परेशानी
आपको बता दें पहले भोपाल से बेंगलुरु जाने का किराया अधिक था. जानकारी की माने तो पहले भोपाल से बेंगलुरु का किराया लगभग 15 हजार रूपये था.
जोकि काफी स्टूडेंट्स को महंगा पड़ता था. लेकिन अब फ्लाइट में सीट बड़ने के बाद किराया 15 हज़ार से लगभग छह से सात हज़ार हो गया है.
साथ ही बेंगलुरु की इवनिंग फ्लाइट का समय भी बदल गया है. जिससे भोपाल से बेंगलुरु जाना और भी आसान हो गया है.
बेंगलुरु फ्लाइट का शेड्यूल
बेंगलुरू प्रस्थान शाम 07.30 बजे
भोपाल आगमन रात्रि 09.25 बजे
भोपाल प्रस्थान रात्रि 10.10 बजे
बेंगलुरू आगमन रात्रि 12.10 बजे
2 जुलाई से गोवा की उड़ाने शुरू
कुछ समय पहले इंडिगो ने भोपाल से गोवा के लिए नॉन-स्टॉप उड़ाने बंद कर दी थी, जो युवाओं के लिए एक लोकप्रिय पसंद थी। अब, गर्मियों में गोवा जाने वाले यात्रियों को भोपाल से नागपुर के लिए सीधी उड़ान खोजने में भी परेशानी हो रही है।
लेकिन हाल ही इंडिगो ने नागपुर से गोवा तक उड़ान का शेड्यूल जारी किया है। यह उड़ान 2 जुलाई से प्रारंभ होने वाली है।