Advertisment

Health Department Promotion Scam: बिना आदेश के ड्राइवर, चपरासी और स्‍वीपर को बना दिया बाबू, हेल्‍थ विभाग में बड़ा घोटाला

Health Department Promotion Scam: बिना आदेश के ड्राइवर, चपरासी और स्‍वीपर को बना दिया बाबू, हेल्‍थ विभाग में बड़ा घोटाला

author-image
Sanjeet Kumar
Health Department Promotion Scam

Health Department Promotion Scam

Health Department Promotion Scam: छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर जिले में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में बड़ा घोटाला हुआ है। सीएमएचओ ने ड्राइवर, चपरासी और स्‍वीपर को प्रमोशन दे दिया।

Advertisment

यह भी तब जब इसको लेकर काई ओदश भी राज्‍य सरकारी की ओर से जारी नहीं किया गया था।  इन कर्मचारियों को रातों-रात प्रमोशन देकर बाबू बनाने वाले मामले में तीन साल बाद फिर जांच शुरू हुई है।

राज्य सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग (Health Department Promotion Scam) के इस प्रमोशन घोटाले की बारीकी से जांच करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि नवंबर 2020 में जिले के सीएमएचओ ने हेल्‍थ विभाग के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पदोन्नति दी थी। 2023 में इस पदोन्नति आदेश में अनियमितता की शिकायत मिली थी।

विभागीय जांच की अनुशंसा की थी

पदोन्‍नति आदेश में अनियमितता (Health Department Promotion Scam) पाए जाने पर तत्‍कालीन कलेक्‍टर रजत बंस ने एक समिति गठित की थी। इस जांच समिति ने तत्कालीन सीएमएचओ आरके चतुर्वेदी और स्थापना लिपिक डीके देवांगन को इस मामले में दोषी पाया।

Advertisment

इस जांच के बाद तत्काल ही कलेक्टर ने पदोन्नति में गड़बड़ी के मामले में विभागीय जांच की अनुशंसा संचालक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं से अनुशंसा की थी। इसके बाद इस मामले की जांच अटक गई।

तीन साल से अटकी थी जांच

इस मामले के उजागर होने के 15 दिन बाद ही कर्मचारियों के प्रमोशन के आदेश को रद्द (Health Department Promotion Scam) कर दिया गया था। इस दौरान लिपिक पर भी कार्रवाई की गई थी।

हालांकि सीएमएचओ के खिलाफ विभागीय जांच अटकी हुई थी। इस मामले में सीएमएचओ के खिलाफ जांच होगी। इसके चलते यह पूरी जांच रायपुर से ही की जा रही है। इस जांच की निगरानी हेल्‍थ विभाग के कमिश्नर करेंगे। जानकारी मिली है कि इस जांच के लिए सीएमएचओ को रायपुर आना होगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Raipur News: महिला की झूठी शिकायत, पुलिस को बताया घर में 18 लाख की हुई डकैती, जांच में सामने आई तांत्रिक की चाल

दो साल तक किसी को नहीं थी जानकारी

तत्‍कालीन सीएमएचओ आरके चतुर्वेदी के द्वारा 15 कर्मचारियों को प्रमोशन (Health Department Promotion Scam) दिया। वर्ष 2020 में सभी 15 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को तृतीय वर्ग में प्रमोशन दिया और उन्‍हें दो साल तक वेतन भी दिया गया।

इसके बाद इस पदोन्‍नति मामले की शिकायत की गई। शिकायत की जांच में पता चला कि प्रमोशन नियम के विरुद्ध है। राज्‍य सरकार ने इसको लेकर कोई आदेश नहीं दिया। इस जांच में प्रमोशन घोटाला उजागर हुआ। तीन साल बाद फिर से इस मामले में सीएमएचओ पर विभागीय जांच होगी।

Advertisment
chhattisgarh news hindi news jagdalpur news CG news Bansal News CG Politics CG BASTAR NEWS CG scam Health Department Promotion Scam Health Department Scam Health Department jagdalpur jagdalpur scam jagdalpur health department scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें