Upcoming IPO 2025: निवेशकों के लिए धमाकेदार मौका, इस हफ्ते खुल रहे 5 बड़ी कंपनियों के IPO

शेयर बाजार में इस हफ्ते 5 बड़े आईपीओ आ रहे हैं,। निवेशकों के लिए यह पैसा बनाने का एक शानदार मौका है। इन आईपीओ के प्राइस बैंड, खुलने और बंद होने की तारीखों और लॉट साइज के बारे में पूरी जानकारी यहाँ पाएं।

Upcoming IPO 2025: निवेशकों के लिए धमाकेदार मौका, इस हफ्ते खुल रहे 5 बड़ी कंपनियों के IPO

हाइलाइट्स 

  • इस हफ्ते खुल रहे 5 बड़े IPO
  • प्राइस बैंड ₹94 से ₹414 तक
  • निवेशकों के लिए बड़ा मौका

Upcoming IPO 2025: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है। इस हफ्ते 5 बड़े आईपीओ खुलने वाले हैं, जिनमें पैसा लगाकर निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। कंपनियों ने अलग-अलग प्राइस बैंड और लॉट साइज तय किए हैं। आइए जानते हैं किन आईपीओ पर सबकी नजरें टिकी हैं।

 publive-image

Anand Rathi Brokers IPO

आनंद राठी ब्रोकर्स का आईपीओ 23 से 25 सितंबर 2025 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी इस इश्यू के जरिए 745 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में है। इसके लिए प्राइस बैंड ₹393 से ₹414 तय किया गया है और निवेशकों को कम से कम 36 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा।

ये भी पढ़े: Artificial Intelligence Risks: AI पर लगाम कसने की तैयारी, 2026 तक नियम बनाने की अपील

EPACK Prefab Tech IPO

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजी का आईपीओ 24 सितंबर से 26 सितंबर तक ओपन रहेगा। कंपनी इस ऑफर के जरिए 504 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसका प्राइस बैंड ₹194 से ₹204 रखा गया है, जबकि न्यूनतम लॉट साइज 73 शेयर है।

publive-image

Jain Resource Recycling IPO

जैन रिसोर्स रिसाइकलिंग का आईपीओ भी 24 से 26 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा। कंपनी का मकसद इस इश्यू के जरिए 1,250 करोड़ रुपये जुटाना है। इसका प्राइस बैंड ₹220 से ₹232 के बीच तय किया गया है और निवेशकों को 64 शेयरों का लॉट लेना होगा।

publive-image

Jinkushal Industries IPO

जिनकुशल इंडस्ट्रीज 25 से 29 सितंबर तक अपना आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी 1,250 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए प्राइस बैंड ₹115 से ₹121 तय किया गया है और इसमें 120 शेयरों का लॉट साइज रखा गया है।

BMW Ventures IPO

वहीं बीएमडब्ल्यू वेंचर्स का आईपीओ 24 से 26 सितंबर तक ओपन रहेगा। इसमें प्राइस बैंड ₹94 से ₹99 तय है और निवेशकों को 151 शेयरों का लॉट लेना होगा। इस आईपीओ का अलॉटमेंट 29 सितंबर को होगा। कुल मिलाकर यह हफ्ता निवेशकों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है क्योंकि बाजार में 5 बड़े आईपीओ पैसा कमाने का बड़ा अवसर देने वाले हैं।

ये भी पढ़े:पाक खिलाड़ी ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर हसरंगा को बोल्ड करने के बाद उड़ाया मजाक, फिर हसरंगा ने दिया ऐसा जवाब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article