बड़ी खबर : बिजली कंपनी की ये सुविधा दो दिन रहेगी बंद ! जल्दी से निपटा ले अपने जरुरी काम

बड़ी खबर : बिजली कंपनी की ये सुविधा दो दिन रहेगी बंद ! जल्दी से निपटा ले अपने जरुरी काम Big news: This facility of the electricity company will remain closed for two days! get your work done quickly sm

बड़ी खबर : बिजली कंपनी की ये सुविधा दो दिन रहेगी बंद ! जल्दी से निपटा ले अपने जरुरी काम

रायपुर। प्रदेश में बिजली कंपनी अपनी ऑनलाइन सर्विस को 2 दिन के लिए बंद रखने वाली है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सेंट्रल डाटा सेंटर अपग्रेड कर रही है इस कारण ऑनलाइन सुविधा बंद रहेगी। कंपनी के अनुसार इस सेवा को दो दिन के लिए बंद रखा जाएगा इसका सीधा प्रभाव ऑनलाइन सेवाओं पर पड़ेगा। कंपनी अपनी वेबसाइट से लेकर मोर बिजली एप को अपग्रेट कर रही है , इस वजह से पेमेंट मशीन और ऑनलाइन बिल भुगतान का पूरा सिस्टम बंद रहेगा। आज शाम 6 बजे से लेकर 30 जनवरी की सुबह 10 बजे तक नेटवर्क कोअपग्रेड किया जाएगा।

आपको बतादें कि इस बात की जानकारी बिजली कंपनी के प्रबंधक निदेशक मनोज खरे ने दी है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जनवरी की शाम 6 से 30 जनवरी की सुबह 10 बजे तक नेटवर्क अपडेट होने जा रहा है। इसके चलते कंपनी की ऑल टाइम पेमेंट मशीन, ऑन बिल पेमेंट, पर पॉइंट मोर बिजली एप पावर कंपनी की वेबसाइट, एसएमएस गेटवे, सेंटर कॉल, सेंटर बिल्डिंग सहित अन्य ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article