रात में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने बंद की ये सुविधा

Indian Railways/IRCTC News: अगर आपको भी रात के समय रेल यात्रा करना पसंद है और आप अधिकतर रेल यात्रा करते हैं तो आपको ये खबर जानना बहुत जरुरी है। दरअसल, रात का सफर करने वाले रेलवे यात्रियों को मिलने वाली एक सुविधा बंद होने जा रही है।
भारतीय रेलवे ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव करते हूए जानकारी दी है कि अब से रेल यात्री रात के समय यात्रा के दौरान अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप ट्रेन में चार्ज नहीं कर पाएंगे। आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस फैसले से देश के हजारों रेल यात्री प्रभावित होंगे।
इसलिए लिया गया ये फैसला
रेलवे ने यह बड़ा फैसला यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से लिया है। वहीं जानकारी के मुताबिक रेलवे ने फैसला किया है कि अब रात में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चार्जिंग प्वाइंट स्विच ऑफ रहेंगे और इस दौरान यात्री चार्जिंग प्वाइंट का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे। इस बात की जानकारी पश्चिमी रेलवे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने दी।
गौरतलब है कि हाल ही में 13 मार्च को दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई थी। आग एक कोच से शुरू होते हुए देखते ही देखते 7 कोच तक फैल गई। हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस घटना से सबक लेते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है।
धूम्रपान करने वालों पर लगेगा तगड़ा जुर्माना
रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को धूम्रपान करने वाले यात्रियों पर नकेल कसने का फैसला लिया है। रेलवे ऐसे अपराधों के लिए भी सजा में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
गौरतलब है कि रेल अधिनियम की धारा-167 के तहत गाड़ियों के अंदर धूम्रपान करने वालों को दंडित किया जाता है। अब तक धूम्रपान करने वाले यात्रियों को 100 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ता था लेकिन इस बढ़ा दिया गया है।