सनी पाजी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ! इस दिन पुन: रिलीज होगी ‘गदर: एक प्रेम कथा’

सनी पाजी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ! इस दिन पुन: रिलीज होगी ‘गदर: एक प्रेम कथा’ Big news for the fans of Sunny Paaji! 'Gadar: Ek Prem Katha' to be re-released on this day sm

सनी पाजी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ! इस दिन पुन: रिलीज होगी ‘गदर: एक प्रेम कथा’

मुंबई। सनी देओल अभिनीत, 2001 की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' 15 जून को दुनिया भर में सिनेमाघरों में पुन: रिलीज होगी।एक अधिकारी ने बताया कि इस फिल्म का बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़' 11 अगस्त को रिलीज होगा लेकिन इससे ठीक दो महीने पहले, विभाजन पर आधारित फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' को फिर से रिलीज़ किया जाएगा। इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है जिन्होंने जी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित मूल फिल्म को भी निर्देशित किया था।

प्रोडक्शन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि 'गदर: एक प्रेम कथा' को 15 जून 2001 को रिलीज किया गया था। फिर से इस फिल्म को इसी दिन रिलीज करने का निर्णय इसलिए किया गया ताकि 'गदर 2' के लिए लोगों में उत्सुकता हो। जी स्टूडियोज़ के अधिकारी के अनुसार, ‘गदर’ के दूसरे भाग की रिलीज से पहले जी स्टूडियोज़ ने, इसके पहले भाग को उसी तरह डिजिटल माध्यम से संरक्षित कर नए प्रारूप में रिलीज करने की योजना बनाई है जैसे 'अवतार' को फिर से रिलीज़ किया गया था।

फिल्म 15 जून को पुन: रिलीज की जाएगी।पीटीआई से बातचीत के दौरान निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि वह 'गदर' को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि लोग 'गदर' देखने में दिलचस्पी ले रहे हैं। जिस तरह 'अवतार' और 'बाहुबली' को पुन: रिलीज किया गया, उसी तरह 'गदर' भी पुन: रिलीज होगी। हम इसके लिए चीजों की योजना बनाने की प्रक्रिया में हैं।'

'गदर: एक प्रेम कथा' एक सिख युवक तारा सिंह (सन्नी देओल) की कहानी है, जिसे एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की सकीना (अमीषा पटेल) से प्यार हो जाता है। सीक्वल में, सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाएंगे। 'गदर' फिल्म और आमिर खान अभिनीत 'लगान' एक ही दिन रिलीज हुई थीं। इसे उस दौर में बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी लड़ाई कहा गया था। बहरहाल, दोनों ही फिल्में सुपरहिट हुईं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article