MP के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 20 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की मिलेगी सुविधा.!
मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है.. दरअसल मोहन सरकार अपने कर्मचारी-अधिकारियों और पेंशनर्स के इलाज के लिए कैशलेस व्यवस्था लागू करने वाली है… इस योजना का नाम सीएम केयर होगा.. मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए मंजूरी दी है… प्रदेश के 10 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा.. इसमें सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को 20 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिलेगा, जबकि पेंशनर्स 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज करा सकेंगे.. वित्त और स्वास्थ्य शिक्षा विभाग ने योजना को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री के साथ प्रस्ताव पर आखिरी बातचीत के बाद इसे जल्दी ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी। इससे कर्मचारियों और अधिकारियों की पुरानी मांग पूरी हो जाएगी। फिलहाल एमपी सिविल सेवा नियम 2022 के तहत इलाज किया जा रहा है…आपको बता दें कि, कर्मचारी अभी बीमार होने पर इलाज करवाते हैं और जो खर्च हुआ है उसका रिम्बर्समेंट पाने के लिए अपने विभाग में आवेदन करते हैं… इसके लिए पहले डॉक्टर, मेडिकल बोर्ड या डायरेक्टर हेल्थ और मेडिकल एजुकेशन से मंजूरी लेनी होती है.. खबरों की मानें तो कई बार रिम्बर्समेंट का बजट शहरों में रहने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों पर ही खर्च हो जाता है। फील्ड तक बजट पहुंचने से पहले ही खत्म हो जाता है..