बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ से कोरोना वैक्सीन के 90 डोज गायब हो गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में रखे कोरोना वैक्सीन के डोज गायब होने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया कि आखिर ना ही दरवाजा टूटा और ना ही खिड़की टूटी फिर भी चोरी होने से कई सवाल उठ रहे थे।
मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और उन्होंने तुरंत चोरी का मामला दर्ज कराया। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को बताया कि एक मार्च को कोरोना वैक्सीन के डोज गिने तो 950 थे। जिसमें से सिर्फ 10 डोज ही यूज़ किए गए। बाकी 940 डोज बाकी थे, वहीं जब 3 मार्च को कोरोना वैक्सीन की गिनती हुई तो 90 डोज वैक्सीन के कम मिले।
इसके बाद मामला जब कलेक्टर के संज्ञान में पहुंचा तो कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कहा कि नवागढ़ ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र में भेजी गई 9 वायल यानी 90 डोज वैक्सीन के चोरी होने जैसी कोई बात नहीं है। वैक्सीन के स्टाक का फिजिकल वेरिफिकेशन कराया गया। जिससे मालूम हुआ कि वहां के स्टोर प्रभारी को 89 वायल भेजी जानी थी। लेकिन जिला मुख्यालय के भंडार से ही 9 वायल कम भेजी गई। कागज में 89 वायल रिसीव होने के कारण यह भ्रम की स्थिति बनी। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों की दोपहर में हुई बैठक में यह चर्चा हुई थी अगर वैक्सीन नहीं मिलती है तो एफआईआर कराई जाएगी।
चैनल से जुड़ें








