बंसल न्यूज। एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हम कब तक डरेंगे? हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे? डीआरआई, ईडी, आईटी से डरने की जरूरत नहीं है। अगर आपको अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है, तो छत्तीसगढ़ सरकार के प्रमुख के रूप में मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि छत्तीसगढ़ के किसी भी थाने में एफआईआर कराइएगा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। यह बातें सीजी सीएम ने भिलाई नगर में आयोजित एक अग्रसेन महोत्सव में कहीं।
डर का माहौल बनाकर सरकार नहीं चला सकते
उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई गलत करे तो उसे सजा दो, लेकिन आप डर का माहौल बनाकर सरकार नहीं चला सकते। आज पूरे देश में यही माहौल है। ईडी और आईटी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। डब्ल्यूबी विधानसभा में उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित करता है। लोग अब सड़कों पर उतर रहे हैं।
सवाल करना गुनाह हो गया
बघेल ने कहा कि आजकल सवाल करना गुनाह हो गया है। यदि आप इन दिनों कोई प्रश्न पूछते हैं तो आपको धर्म-विरोधी या राष्ट्र-विरोधी करार दिया जाएगा। इस देश में आज प्रश्न पूछना प्रतिबंधित है।
#WATCH | Chhattisgarh CM says, “…How long will we be scared? How long will we tolerate it? No need to fear DRI, ED, IT. If you’re hassled unnecessarily, as Head of Chhattisgarh Govt I assure you – lodge FIR against such an officer at any PS in the state & action will be taken.” pic.twitter.com/dr9wV68WGD
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 26, 2022