Big News: पीएम मोदी के आवास पर शुरू हुई CCS की बैठक, नए CDS के नाम पर लग सकती है मुहर!

Big News: पीएम मोदी के आवास पर शुरू हुई CCS की बैठक, नए CDS के नाम पर लग सकती है मुहर! Big News: CCS meeting begins at PM Modi's residence, the name of the new CDS may be stamped nkp

Big News: पीएम मोदी के आवास पर शुरू हुई CCS की बैठक, नए CDS के नाम पर लग सकती है मुहर!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में CCS की बैठक शुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई लोग इस बैठक में मौजूद हैं।

हादसे में कुल 13 लोगों की मौत

बता दें कि तमिलनाडु विमान हादसे में CDS Bipin Rawat उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई है। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत तमिलनाडु के एयरफोर्स स्टेशन सुलूर से वेलिंगटन जा रहे थे। तभी उनका हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया।

इन मुद्दों पर हो रही है चर्चा

सुत्रों के अनुसार CCS के इस बैठक में हादसा कैसे हुआ, अगला CDS कौन होगा आदि जैसे कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। सीएसएस की यह बैठक पीएम मोदी के आवास पर आयोजित की गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1468574465005002756

बिपिन रावत के निधन के बाद कई बड़े नेताओं ने इसे देश की सबसे बड़ी क्षति बताया है

https://twitter.com/narendramodi/status/1468566007086137346

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1468560626591014915

https://twitter.com/AmitShah/status/1468563440373415936

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article