बुंदेलखंड के बीड़ी कारखानों में कभी हज़ारों लोगों को रोज़गार मिलता था. वक़्त के साथ-साथ ये बंद होते गए और बेरोज़गारी भी बढ़ती गई. अब राज्य सरकार दोबारा से इन्हें मज़बूत बनाना चाहती है. सागर के बीना में सीएम डॉ मोहन यादव ने. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और सागर के विधायक शैलेन्द्र जैन से सीएम डॉ मोहन यादव ने चर्चा करते हुए. लोकल इंडस्ट्रीज़ को बढ़ावा देने की बात की है. इनमें बीड़ी और अगरबत्ती इंडस्ट्री शामिल है. जाहिर है, सरकार के फैसले से यहां नई नौकरियों का रास्ता साफ़ होगा.
16 November 2024 Panchang: शनिवार को क्या है सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, पढ़ें आज का पंचांग
16 November 2024 Panchang: कई बार लोग शुभ काम करने के पहले शुभ मुहूर्त का इंतजार करते हैं। अगर आप...