ठेकेदार की बड़ी लापरवाही, चट्टान तोड़ने के लिए रेलवे ट्रैक पर कर दिया विस्फोट

भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी में रेलवे के एक ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई। डुंडी-सीहोरा रेलवे ट्रैक के नजदीक ठेकेदार ने चट्टान तोड़ने के लिए बड़ा विस्फोट किया। जब विस्फोट हुआ तब एक सवारी ट्रेन रेलवे ट्रैक पर मौजूद थी। धमका इतना जोरदार था की उसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस धमाके से ट्रेन की छत, रेलवे ट्रैक और उसकी हाइटेंशन लाइन को तो भी नुकसान हुआ है साथ ही कुछ यात्री और रेल कर्मचारियों के भी घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि रेलवे के ठेकेदार को नया रेल ट्रैक तैयार करना था जगह समतल करने के लिए उसने भारी विस्फोटक का इस्तेमाल किया जिसे इस घटना की वजह माना जा रहा है।
कर्मचारियों की घायल होने की खबर
जानकारी के अनुसार रेलवे के ठेकेदार जगह समतल करने के लिए आज एक विस्फोट किया। जिस समय विस्फोट किया गया उस समय ट्रैक पर एक ट्रेन खड़ी थी। विस्फोट से 25 हजार बोल्टेज के खंभों में चट्टान का टुकड़ा टकराया। ट्रेन की छत और खिड़कियां भी टूटने की खबर है। ट्रेन में यात्री और अधिकारी भी मौजूद थे। ब्लास्ट से तीन से चार रेलवे के कर्मचारियों की घायल होने की खबर है। घायलों को जबलपुर इलाज के लिए भेजा गया