Advertisment

MP News: चीता प्रोजेक्ट में बड़ी लापरवाही, जांच रिपोर्ट में ये वजह आई सामने

चीतों की मौत में अब बड़ी लापरवाही सामने आई है।जांच कमेटी में शामिल सदस्यों ने बताया चीतों को टाइगर के कॉलर आईडी पहना दिए गए थे

author-image
Agnesh Parashar
MP News: चीता प्रोजेक्ट में बड़ी लापरवाही, जांच रिपोर्ट में ये वजह आई सामने

भोपाल। मप्र में अब तक 8 चीतों की मौत हो चुकी है। पिछले साल चीता प्रोजेक्ट के तहत 20 चीतों कूनो नेशनल पार्क में बसाया गया था। चीतों की मौत में अब बड़ी लापरवाही सामने आई है।जांच कमेटी में शामिल सदस्यों ने बताया चीतों को टाइगर के कॉलर आईडी पहना दिए गए थे।  इसी वजह से चीतों की मौत हुई है।

Advertisment

दरसअल, भारत में विलुप्त हो चुके चीतों को फिर से बसाने के उद्देश से दक्षिम अफ्रीका के नामीबिया से 20 चीतों को चरण-दर चरण भारत में भेजा गया था। इसके बाद से लगातर चीतों की मौत हो रही है। अभी हाल ही में तीन और शवकों की मौत हुई थी। वहीं मरने वाले पांच चीचों में स्किन इन्फेक्शन की भी पुष्टि हुई है। वहीं दो चीतों का तेज धूप में रहना मौत की वजह बताई जा रही है।

कॉलर आईडी से हुआ घाव

जांच में पता चला है कि चीचों को जो कॉलर आइडी लगाई गई थी। वह टाइगर के लिए डिजाइन की गई थी। यह चीतों के लिए नुकसानदायक साबित हुई जिससे तीन चीतों की मौत हो गई। कॉलर आईडी से चीतों की गर्दन के पास घाव बन गए जिससे गर्दन के पास कीड़े लगने शुरु हो गए। अब सभी चीतों की गर्दन से कॉलर आईडी हटाए जाएंगे। जंगल में रह रहे सभी 10 चीतों को ट्रंकुलाइज कर फिर से बाढ़े में लाया जाएगा और इनके कॉलर आईडी हटाए जाएंगे। सभी चीते बाड़े में वेटरनरी डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।

एक्पर्ट ने कही ये बात

एक्पर्ट ने बताया है कि टाइगर की त्वचा काफी हार्ड होती है लेकिन चीतों के मामले में ऐसा नहीं चीतों की त्वचा सॉफ्ट होती है। टाइगर की हार्ड कॉलर आईडी को चीतों को पहनाया गया जिससे चीतों की त्वचा में घाव हो गए जिससें चीतों सक्रमंण फैलने लगा और अंत इससे चीतों की मौत हो गई ।

Advertisment

केंद्र सरकार चीतों की मौत को लेकर सख्त

चीतों की मौत पर केंद्र सरकार भी सख्त नजर आ रही है। हाल ही पीएम मोदी एक हाई लेवल मीटिंग ली थी चीता प्रोजक्ट की समीक्षा को लेकर साथ ही केंद्र सरकार ने कूनो नेशनल पार्क में कर्नाटक से तीन सदस्यों का उच्च स्तरीय दल भेजा गया था। इस दल की जिम्मेदारी होगी चीतों की बेहतर निगरानी सुनिश्चित करना। इस दल में एनटीसीए बेंगलुरु आईजी एनएस मुरली, एआईजी वेणुगोपाल हिरानी शामिल हैं।

सीएम ने दिए निर्देश

चीतों को लेकर सीएम ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चीतों के मामले को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। इस गंभीर मामला है इसलिए चीतों की पुनर्वास और उनकी देखभाल की बेहतर व्यवस्ता की जाए। चीतों के इलाज के लिए चो भी जरुरी इंतजामात चाहिए होंगे वह सभी सरकार उपलब्ध कराएगी। साथ ही केंद्र सरकार भी इस मामले पूरा सहयोग कर रही है।

ये भी पढ़ें:

FIFA Women’s World Cup 2023: आज से विमेंस फुटबॉल के महाकुंभ का होगा आगाज, न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच होगा मुकाबला

Advertisment

Ishita Dutta Baby: इशिता दत्ता ने प्यारे से बेटे को दिया जन्म, शादी के 6 साल बाद गूंजी घर में किलकारी

Home Remedies For Itchy Scalp: क्या बरसात में भीगने से स्कैल्प पर हो गई है खुजली, घरेलू नुस्खों से ऐसे पाएं छुटकारा

Aaj ka Rashifal: आज आर्थिक मोर्चे पर परेशान रहेंगी ये रशिया, ये 4 राशियां पाएंगी सफलता, पढ़ें आज का राशिफल

Advertisment

Aaj ka Rashifal: आज आर्थिक मोर्चे पर परेशान रहेंगी ये रशिया, ये 4 राशियां पाएंगी सफलता, पढ़ें आज का राशिफल

bhopal news MP news मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ Kuno National Park कूनो नेशनल पार्क Cheetah Project MP चीता प्रोजेक्ट मप्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें