बेल्जियम। Big Lottery अक्सर हम सपने संजोए बैठते है कि, मालामाल घऱ बैठे हो जाए लेकिन बिना मेहनत के आज पैसा कमाना मुश्किल है। लॉटरी के सहारे इस सपने को पूरा करना आसान होता है ऐसे ही एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है जिसमें एक गांव के 165 लोग एक दिन में ही 7-7 करोड़ के मालिक बन गए। बताया जा रहा है कि, इस जैकपॉट में 7.47 करोड़ रुपये से अधिक की रकम मिली है।
जाने कैसी लगी लॉटरी
आपको बताते चले कि, यह मामला बेल्जियम के एंटवर्प प्रांत के ओलमन गांव का बताया जा रहा है जहां पर रहने वाले लोगों ने एक ही एजेंट से यूरो मिलियन लॉटरी के टिकट खरीदे थे. इसके लिए हर व्यक्ति ने 15 यूरो यानी करीब 1300 रुपये चुकाए थे। नेशनल लॉटरी के प्रवक्ता जोक वरमोरे ने बताया है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि लोकल लॉटरी एजेंट डि परशोक इतने बड़े स्तर पर लॉटरी निकाल रहा है, बल्कि ऐसा पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग जीते हैं। इस लॉटरी में करीबन 12 अरब 41 करोड़ से अधिक रुपये की लॉटरी की घोषणा की है. इसमें से 165 लोगों में से प्रत्येक को 7.47 करोड़ रुपये की रकम मिली है. इस गांव के लोगों ने पहले से ही ऐसी योजना बनाई थी कि वे एक साथ ही लॉटरी का टिकट खरीदेंगे. इस पूरी लॉटरी प्रक्रिया को डि परेशोक ने आयोजित किया था।
लकी नंबर्स का रहा खेल
आपको बताते चलें कि, 6 दिसंबर के दिन जारी हुए लॉटरी के लकी नंबर्स में 12, 20, 25, 26 और 27 थे. इसके अलावा लकी स्टार्स के तौर पर 8 और 12 नंबर जारी हुए थे. यूरोमिलियंस लॉटरी ने जानकारी दी है कि इस लॉटरी जैकपॉट के लिए 2.7 करोड़ टिकटें बिकी थीं. लेकिन जीत कुछ ही लोगों की किस्मत में थी। जैसे ही लॉटरी की घोषणा की गई तो उनके ग्राहकों को इस पर यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने लॉटरी की बड़ी रकम जीती है।