सीएम बघेल का बड़ा निर्देश, 7 दिन में तात्यापारा-शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण कार्य की मिलेगी मंजूरी

Bhupesh Baghel: श्री भूपेश बघेल ने जनहित को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर के तात्यापारा - शारदा चौक सड़क...

सीएम बघेल का बड़ा निर्देश, 7 दिन में तात्यापारा-शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण कार्य की मिलेगी मंजूरी

Bhupesh Baghel: श्री भूपेश बघेल ने जनहित को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर के तात्यापारा - शारदा चौक सड़क के चौड़ीकरण कार्य के लिए वित्त विभाग को एक सप्ताह के भीतर मंजूरी जारी करने के निर्देश दिए हैं।

जनहित को ध्यान में रखते हुएदिए निर्देश

गौरतलब है कि तात्यापारा - शारदा चौक सड़क राजधानी के हृदय स्थल और व्यस्तम इलाके में स्थित है। श्री भूपेश बघेल ने जनहित को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर के तात्यापारा - शारदा चौक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का वित्त विभाग को एक सप्ताह के भीतर मंजूरी जारी करने के निर्देश दिए हैं।

आवश्यक कार्यवाही के दिए हैं निर्देश

यहां आये दिन लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजधानी में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़क चौड़ीकरण के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वित्त विभाग को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि तात्यापारा से शारदा चौक तक की सड़क सकरी है। शहर का मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां हर दिन यातायात का भारी दबाव रहता है और सैकड़ों लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

चौड़ीकरण होने पर लोगों को मिलेगी सुविधा

सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सहित आवा-जाही में लोगों को काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अवगत कराया कि राजधानी रायपुर स्थित तात्यापारा चौक से शारदा चौक के बीच सड़क निर्माण कार्य सरकार की प्राथमिकता में है और इसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 

Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ फिल्म ने तोड़ा ‘पठान’ और ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड, 3 दिन में ही कर ली इतनी कमाई

World Cup 2023: BCCI वर्ल्ड कप के 4 लाख और टिकट करेगा जारी, ऐसे करें टिकट बुक

CG News : रुक-रुक कर हो रही बारिश है फैसलों के लिए रामबाण, मानसून की वापसी से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर

Jara Hatke: छत्तीसगढ़ में अनोखी अदालत, जहां मिलती है देवताओं को सजा, जानिए खबर

Neymar: नेमार, पेले को पछाड़कर ब्राज़ील के सर्वकालिक पुरुष रिकॉर्ड स्कोरर बन गए

chhattisgarh news, bhupesh baghel, तात्यापारा - शारदा चौक सड़क, raipur news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article