MP के माननीयों को बड़ा तोहफा: विधायकों को घर-गाड़ी के लिए मिलेगा दोगुना कर्ज, ब्याज- सिर्फ 4%
मध्यप्रदेश के विधायकों को अब घर और गाड़ी खरीदने के लिए दोगुना कर्ज मिलेगा… साथ ही 15 और 25 लाख तक के कर्ज पर सिर्फ 4 फीसदी ब्याज ही देना होगा, बाकी अनुदान के तौर पर सरकार भरेगी… अब विधायक 50 लाख तक घर और 30 लाख तक गाड़ी के लिए कर्ज ले सकेंगे… प्रस्ताव के मुताबिक कर्ज चुकाने की मियाद भी 5 साल से बढ़कर 10 साल की जा सकती है.. विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति के शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर हाल ही में वित्त विभाग ने कुछ संशोधन कराए हैं। संसदीय कार्य विभाग ने संशोधन के साथ फाइल विधानसभा को भेज दी है… इसके बाद अब नया प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय से संसदीय कार्य विभाग को भेजा जाएगा, जहां से कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा… इसके मुताबिक माननीयों के लिए घर और गाड़ी खरीदने के कर्ज की सीमा दोगुनी हो जाएगी.. अगर सभी विधायक इस योजना का लाभ लेते हैं, तो सरकार पर कुल 49 करोड़ का भार आएगा..आपको बता दें कि विधायकों को पहले से कई सुविधाएं मिलती हैं… वेतन व भत्ते मिलाकर 1 लाख से ज्यादा मिलता है… इसके अलावा राज्य के अंदर असीमित फ्री यात्रा और सालाना 10,000 किमी हवाई यात्रा फ्री होती है…