छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शराब घोटाले की कालिख अब सीधे पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की कैबिनेट तक पहुंच गई है…शराब घोटाले में ACB/EOW ने कोर्ट में 6वीं चार्जशीट दाखिल की है…जिसमें साफ लिखा है कि शराब नीति को लागू करने में उच्च स्तर का राजनीतिक दबाव और षड्यंत्र था…चार्जशीट में आरोप है कि नई आबकारी नीति को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने के पीछे बड़ा खेल रचा गया…इतना ही नहीं… इस पूरे घोटाले में कमीशनखोरी का खेल भी सामने आया है…कैबिनेट का नाम चार्जशीट में आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बड़ा हमला बोला…रमन सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में इस तरह का अपराध कभी नहीं हुआ…सरकार राज चला रही थी या डाका डाल रही थी… पैसा आ रहा था और खुलेआम बंट रहा था…खुली किताब की तरह करप्शन करना बड़ी हिम्मत का काम है…