हरदा। पुलिस कंट्रोल रूम में नर्मदपुरम संभाग आईजी दीपिका सूरी की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता में चार पहिया गाड़ी चोरी का बड़ा खुलासा किया जिसमें बिहार झारखंड राज्य की अधिकतर गाड़िया पकड़ने में सफलता हासिल की जिसमे संभाग स्तर पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम SIT टीम गठित कर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यो से आरोपियों की शिनाख्त पर गाड़ियों को जब्त किया जिसमें सायबर की बड़ी अहम भूमिका बताई गई 25 गाड़ियों के पकड़ने में 14 आरोपीयो को टीम ने पकड़ा जिसमे अधिकतर आदतन आरोपी बताए जा रहे है संघटित रूप से ये चोरी को अंजाम देते थे माना जा रहा है कि जब्त गाड़ियों को वैल्यूएशन 3 करोड़ मानी जा रही है।
प्रदेश पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी के मार्गदर्शन में एवं नर्मदापुरम संभाग के पुलिस महानिरक्षक श्रीमति दीपिका सूरी के निर्देशन में संभाग के उप पुलिस महानिरीक्षक जगत सिंह राजपूत के नेतृत्व में कार चोरी के संबंध में माह अक्टूबर में एसआईटी गठित की गई। इसमें पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल एवं नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह समेत निरीक्षक से आरक्षक श्रेणी के अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित थे। जिन्होने पृथक-पृथक राज्यों से अंतर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले 02 गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस गिरोह से पुलिस ने करीब तीन करोड़ रूपये कीमत के 25 चारपहिया वाहन सहित चोरी करने में उपयोग आने वाली डिवाईस जप्त की है। इस दौरान पुलिस ने दोनों गिरोह के 14 आरोपियों को चार राज्यों से गिरफ्तार किया है।