Big disclosure in girlfriend's murder case : बड़ा खुलासा; 21 वर्षीय प्रेमिका की हत्या, शव के साथ वीडियो पोस्ट का मामला

Big disclosure in girlfriend's murder case : बड़ा खुलासा; 21 वर्षीय प्रेमिका की हत्या, शव के साथ वीडियो पोस्ट का मामला

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने 29 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने यहां एक रिसॉर्ट में कथित तौर पर अपनी 21 वर्षीय प्रेमिका की हत्या कर दी और इसके बाद उसके शव के साथ का अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है। बता दें कि मई में अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा आफताब पूनावाला की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले ही जबलपुर में यह सनसनीखेज अपराध सामने आया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जबलपुर जोन) उमेश जोगा ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले हेमंत भदाणे (29) को राजस्थान के स्वरूपगंज पुलिस थाना क्षेत्र से शुक्रवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अजमेर जा रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि शिल्पा झारिया (21) आठ नवंबर को जबलपुर के एक रिसॉर्ट में मृत पाई गई थी। उन्होंने कहा कि भदाणे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें आरोपी रजाई उठाते हुए झारिया का चेहरा दिखाता है और कहता है कि ‘‘बेवफाई नहीं करने का।’’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से महिला का मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, सोने के आभूषण और 1.52 लाख रुपये नकद भी जब्त किए। जोगा ने कहा कि आरोपी की पहचान अपराध स्थल से एकत्र किए गए फिंगरप्रिंट के माध्यम से की गई थी। उन्होंने कहा कि नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (एनएएफआईएस) का उपयोग करते हुए यह स्थापित किया गया कि भदाणे के फिंगरप्रिंट नासिक के पुलिस रिकॉर्ड में मौजूद उंगलियों के निशान से मेल खाते हैं।

आरोपी ने हर 12 घंटों में ठिकाना बदला

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार भदाणे आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ वहां साइकिल चोरी सहित 37 मामले दर्ज हैं। एक टैक्सी चालक ने पुलिस को बताया कि भदाणे ने सिवनी जिले के लखनादौन में एक एटीएम से पैसे निकाले थे। जोगा ने कहा कि बैंकों की मदद से पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रखने में सफल रही, क्योंकि वह फरार रहने के दौरान पैसे निकालने के लिए अपनी प्रेमिका के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी हर 12 घंटों में अपना ठिकाना बदल रहा था, ताकि गिरफ्तारी से बचा जा सके। जोगा ने कहा कि आरोपी का झारिया के साथ प्रेम संबंध था और अन्य पुरुषों के साथ उसके संबंधों की कुछ तस्वीरें व्हाट्सएप पर मिलने के बाद वह उससे नाराज था। उन्होंने बताया कि रिसॉर्ट में भदाणे और झरिया ने फर्जी आधार कार्ड पेश किए थे और 'अभिजीत पाटीदार' और 'राखी मिश्रा' नाम से इस रिसॉर्ट में ‘चेक इन’ किया था। जोगा ने बताया कि मौत का पता तब चला जब आठ नवंबर को दंपति की ओर से नाश्ते का कोई ऑर्डर नहीं मिला और खटखटाने के बावजूद किसी ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने कहा कि इसके बाद कर्मचारियों ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला तो देखा कि शव बिस्तर पर रजाई से ढका गया था। बिस्तर के चादर में खून लगा था और फर्श पर भी खून गिरा था। लड़की के हाथ की कलाई एवं गले पर कटने का निशान था और दो ब्लेड (एक बिस्तर पर एवं एक फर्श पर) पड़े थे। अधिकारी ने बताया कि झारिया जबलपुर जिले के भोका देवरी गांव की रहने वाली थी। जोगा ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूतों को मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जबलपुर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article