जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, अब मास्क नहीं लगाया तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

इंदौर: शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुधवार को सीएम शिवराज ने कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। जिसमें इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने सीएम को बताया कि फिलहाल शहर में लॉकडाउन लगाने की स्थिति नहीं है लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बेड का मैनेजमेंट किया है, इसलिए लॉकडाउन की जरूरत नहीं है।
- साथ ही कलेक्टर ने बताया की रंगपंचमी पर गैर, जुसूस प्रतिबंधित रहेगा साथ ही सार्वजनिक रुप से रंग, समूह में घूमना, अनावश्यक आवाजागी पर भी रोक लगाई गई है।
- बाजार पहले की तरह ही रात 9 बजे सख्ती से बंद किए जाएंगे।
- गुजराती समाज अतिथि गृह को अस्थायी जेल बनाया गया है। आज से मास्क नहीं लगाने वालों को जुर्माने के साथ कुछ घंटे के लिए खुली जेल में भेजा जाएगा।
- अस्पतालों में बेड पर्याप्त, कम लक्षण वाले मरीजों को डे केयर सेंटर में रखेंगे
- संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने सीएम को बताया कि अभी शहर में कोरोना के लिए करीब सवा पांच हजार बेड हैं। इस पर सीएम ने संख्या बढ़ाकर 10 हजार करने को कहा।