भोपाल: मध्य प्रदेश के 20 जिलों के 89 आदिवासी ब्लॉक में संचालित हो रहे करीब 5760 स्कूलों को बंद किया जाएगा। इससे संबंधित निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से संबंधित जिलों को जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने यह बड़ा निर्णय क्यों लिया आइए जानते हैं।
दरअसल, इन सभी आदिवासी ब्लॉकों में अब तक 150 मीटर के एरिया में प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल संचालित किए जाते थे। लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि 150 मीटर के क्षेत्र में केवल एक ही स्कूल संचालित किया जाएगा। जहां कक्षा 1 से 12वीं तक की क्लासेस लगेंगी और इस विचार से स्कूल शिक्षा विभाग पर बोझ भी कम होगा।
10 हजार 506 स्कूलों की जगह चलेंगे 4 हजार 746 स्कूल
स्कूल शिक्षा विभाग के 20 जिलों के 89 आदिवासी ब्लॉक में अब तक 10 हजार 506 संचालित हो रहे थे। लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग के फैसले के अनुसार 5760 स्कूल बंद हो जाएंगे और सिर्फ बाकी के 4 हजार 760 स्कूल ही संचालित किए जाएंगे। ये सभी स्कूल हॉयरसेकंडरी स्कूल होंगे। जिनमें क्लास 1 से 12वीं तक के स्कूल लगेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में थे कई स्कूल
दरअसल, इन आदिवासी ब्लॉकों में कई स्कूल बहुत ही ज्यादा अंदर की तरफ व ग्रामीण क्षेत्रों में थे। इन क्षेत्रों में शिक्षकों को प्रतिदिन आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। देखा जाए तो छात्रों की संख्या भी बहुत ज्यादा नहीं रहती थी इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग ने यह फैसला किया है कि 150 मीटर की परिधि में एक ही स्कूल संचालित किया जाएगा।