बॉम्बे हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, अब अल्कोहल बोतल पर भी अनिवार्य हो सकते हैं Cancer Warning Label …
बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर हुई है, जिसमें सरकार और FSSAI से पूछा गया है कि कुछ बोतलों पर कैंसर की चेतावनी क्यों नहीं होती?
ये याचिका पुणे के 24 साल के यश चिलवर ने लगाई है… उन्होंने कहा कि जब तंबाकू और सिगरेट पर चेतावनी जरूरी है, तो इन बोतलों पर क्यों नहीं? उनके वकील का कहना है कि लोगों को पूरी जानकारी मिलनी चाहिए, ताकि वे सही फैसला ले सकें।
WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल 30 लाख से ज्यादा मौतें इससे जुड़ी बीमारियों से होती हैं। इसे Class-I Carcinogen, यानी कैंसर फैलाने वाला पदार्थ माना जाता है… आयरलैंड और साउथ कोरिया जैसे देशों में पहले से ही इस पर कैंसर वार्निंग दी जाती है….
याचिका में संविधान के अनुच्छेद 47 का भी हवाला दिया गया है, जो नशीले पदार्थों को रोकने की बात कहता है….
अब सवाल ये है—क्या भारत में भी ये नियम लागू होगा? कोर्ट के अगले फैसले का सबको इंतजार है!