Big Breaking RajaBhoj Airport Fire : भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर कैंट बन एरिया में लगी आग

भोपाल। भोपाल से Big Breaking RajaBhoj Airport Fire : बड़ी खबर सामने आई है। mp breaking जहां राजाभोज एयरपोर्ट रनवे bansal news के पास कैंट बन एरिया में आग लगी। आपको बता दें कि एयरपोर्ट फायर दमकल और नगर निगम की फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रनवे के पास केचमेंट एरिया के पास आग लगी है। लेकिन फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। एयरपोर्ट फायर ब्रिगेट टीम द्वारा तुरंत बचाव कार्य करते हुए आग पर काबू पाया। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
Share This
0 Comments