Big Breaking Mumbai Kurla Hadsa : बड़ा हादसा! चार मंजिला इमारत गिरने से 19 लोगों की मौत

मुंबई। कुरला की नाइक नगर सोसायटी में एक चार मंजिला इमारत गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई है। ता वहीं 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा सोमवार देर का बताया जा रहा है जहां इस मंजिल का एक हिस्सा बुरी तरह ढह गया। मुंबई पुलिस ने मामले में अन्य मकान मालिकों और एक दिलीप बिस्वास के ख़िलाफ़ IPC की धारा 304(2), 308, 337, 338 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सोमवार को तेज बारिश हुई थी। रात 11.50 बजे के आसपास इमारत भरभरा कर गिर गई। बिल्डिंग का मलबा हटाने का काम अब भी जारी है।
कुर्ला में इमारत गिरने से 15 लोग घायल हुए और कुल 19 लोगों की मृत्यु हुई। अन्य मकान मालिकों और एक दिलीप बिस्वास के ख़िलाफ़ IPC की धारा 304(2), 308, 337, 338 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है: मुंबई पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022
Share This
0 Comments