भोपाल। देश भर में चल रहे अग्पिथ Big Breaking Journalism Entrance Exam Postponed : योजना के विरोध का असर Agnipath protest एमपी में भी दिखाई देने लगा है। इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके अनुसार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय’ 26 जून को देशभर में होने वाली प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। नई डेट आज की बैठक के बाद जारी की जाएगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश द्वारा बंसल न्यूज को दी गई जानकारी के अनुसार ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश में काफी विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। हंगामे के मद्देनजर तमाम ट्रेनें रद कर दी गई हैं। उन्होने बताया कि चूंकि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में देश भर से छात्र शामिल होते हैं, ऐसे में उन्हें सफर करने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है।
आज बैठक में क्लीयर हो जाएगी डेट —
‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय’ (MCU) भोपाल ने विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए 26 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने बताया कि इसकी नई तिथि को लेकर आज विवि में बैठक है। नई तिथि आज शाम तक जारी हो सकती है। हालांकि बैठक के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
इन शहरों में आयोजित होनी थी परीक्षा —
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह प्रवेश परीक्षा भारत के विभिन्न राज्यों के 16 शहरों में आयोजित की जानी है, जिनमें भोपाल, खंडवा, रीवा, दतिया, इंदौर, नई दिल्ली, लखनऊ, पटना, कोलकाता, जबलपुर, रांची, जयपुर, रायपुर, गोरखपुर, दरभंगा, नागपुर शहर शामिल हैं।