Bansal Desk: मध्य प्रदेश कांग्रेस में सब ठीक नहीं चल रहा है। भले ही कांग्रेस सत्ता में नहीं है पर संगठनों में पदों को लेकर नाराजगी सामने आ रही है। कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा की कांग्रेस से छुट्टी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि नरेन्द्र सलूजा को मीडिया समन्वय पद से हटा दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ बीते कई दिनों से नरेंन्द्र सलूजा के कामकाज से खुश नहीं थे। कमलनाथ सलूजा से नाराज चल रहे थे। हालांकि सलूजा को हटाने की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि नरेन्द्र सलूजा को मीडिया समन्वयक पद से हटा दिया गया है।
आपको बता दें कि इंदौर के कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा को हटाने की अटकलें चल रही थी। नरेंद्र सलूजा कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं, लेकिन दूसरी बार उन्हें फिर से मीडिया टीम से बाहर करने की कवायद की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इंदौर की किसी घटना को लेकर उन्हें हटाया गया है। फिलहाल पीसीसी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आपको यह भी बता दें कि बीते दिनों नरेन्द्र सलूजा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वही उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया था। कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा पीसीसी के मीडिया विभाग में बदलाव के बाद से नाखुश थे, वे पीसीसी मुख्यालय में भी नजर नहीं आ रहे थे। सलूजा ने कमलनाथ को सीधे इस्तीफा भेजा था। जिसमें कहा था कि मैं आपके द्वारा दी गई किसी भी जवाबदारी का निर्वहन करने में असमर्थ हूं।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि नरेंद्र सलूजा को पीसीसी आने से मना कर किया गया है। इस तरह नरेंद्र सलूजा पर दोबारा गाज गिरी है। सलूजा की जगह अन्य पदाधिकारी को जिम्मेदारी दे दी गई है, लेकिन अभी नाम का खुलासा नहीं हुआ है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भी सलूजा को किनारे लगाया गया है। सूची में सलूजा को छोड़ सभी सक्रिय प्रवक्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन नरेंद्र सलूजा को कोई भी कर्तव्य नहीं सौंपा गया है।