Big Boss Drama:बिग बॉस में कैप्टनसी टास्क के दौरान हुआ ज़बरदस्त हंगामा, नीलम की चिट्ठी फाड़ विलेन बनी फरहाना

बिग बॉस 19 के ताज़ा एपिसोड में कैप्टनसी टास्क के दौरान ज़बरदस्त हंगामा मच गया.... एपिसोड की शुरुआत तो प्यार भरी चिट्ठियों से हुई.... लेकिन अंत हुआ गुस्से और झगड़ों से.... बता दे की episod की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से हुई, जहां सभी प्रतियोगियों को उनके परिवारों से पत्र मिले। दूसरी ओर जो व्यक्ति कैप्टेंसी टास्क जीतना चाहता है, उसे दूसरों की चिट्ठियां फाड़नी होंगी.... इसे के चलते फरहाना भट्ट ने कप्तान बनने के लिए नीलम गिरी की चिट्ठी फाड़ दी.... और फिर पूरे घर ने उन्हें विलेन बना दिया... नीलम की आँखों से आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.... जबकि अमाल मलिक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया.... उन्होंने फरहाना की खाने की प्लेट तोड़ दी और खाना फेंक दिया...अब सवाल उठता है, क्या फरहाना का ये फैसला उन्हें गेम में मजबूत बनाएगा..... या फिर पूरे घर के खिलाफ खड़ा कर देगा?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article