हैदराबाद। तेलंगाना में कांग्रेस विधायक के. राजगोपाल रेड्डी ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मुनुगोड़े सीट से विधायक रेड्डी ने विधानसभा अध्यक्ष पी. एस. रेड्डी को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया। हाल में कांग्रेस छोड़ने वाले रेड्डी 21 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे।
भाजपा के सूत्रों ने यह जानकारी दी। रेड्डी ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ”मुनुगोड़े सीट पर होने वाले उपचुनाव का परिणाम ऐतिहासिक होगा। परिणाम तेलंगाना में परिवर्तन लेकर आएगा।” मुनुगोड़े सीट पर उपचुनाव होना तय है, क्योंकि विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में होना है, जिसमें अभी एक वर्ष से अधिक समय है। कोई सीट रिक्त घोषित होने के छह महीने के भीतर उस सीट पर उपचुनाव कराया जाता है।