MP Congress : मध्यप्रदेश कांग्रेस और कमलनाथ को लगा बड़ा झटका

MP Congress : मध्यप्रदेश में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बड़वाह विधायक सचिन बिरला की विधानसभा से सदस्यता रद्द करने की अर्जी को खारिज कर दिया है। विधानसभ स्पीकर ने बिरला की विधायकी को रद्द करने से साफ इनकार करते हुए आवेदन को निरस्त कर दिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधायक सचिन बिरला की सदस्यता को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम जी ने नियमानुसार निर्णय लिया है। कांग्रेस विधायक रवि जोशी का आवेदन खारिज होने के साथ शेष विषय स्वतः समाप्त हो जाते हैं।
दरअसल, पिछले साल खंडवा लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी में हो रही अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस से बड़वाह विधायक सचिन बिरला कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हो गए थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद बिरला ने अपने विधायक पद से इस्तीफा नही दिया था वही कांग्रेस पार्टी ने सचिन बिरला को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
कांग्रेस ने की थी विधायकी रद्द करने की मांग
सचिन बिरला को पार्टी से निकाले जाने के बाद कांग्रेस ने दलबदल कानून के तहत बिरला की विधायकी को रद्द करने की मांग की थी। क्योंकि विधायक या सांसद बनने के बाद अपनी मर्जी से पार्टी छोड़ने या पार्टी व्हिप या पार्टी निर्देश का पालन नहीं करना दल बदल कानून के तहत आता है। कांग्रेस की मांग पर स्पीकर ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा की छानबीन समिति को सौंप दिया था। टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी चुनावों से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया है।