Big Bash T20 Punjab League Fraud: पुलिस ने सबसे बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश, ब्लू बॉक्स समेत नगद बरामद

उत्तर प्रदेश। Big Bash T20 Punjab League Fraud इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हापुड़ पुलिस ने बिग बैश टी20 पंजाब लीग (Big Bash T20 Punjab League Fraud) के लिए ऐप द्वारा ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।
फेक टी20 लीग्स करवा रहे थे आयोजित
आपको बताते चलें कि, इस गिरोह का काम फेक टी20 लीग्स आयोजित करवा कर पैसे लूटना था। जहां पर उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले के एसपी दीपक भूकर ने बताया कि, “हापुड़ पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है।
उत्तर प्रदेशः हापुड़ पुलिस ने बिग बैश टी20 पंजाब लीग के लिए ऐप द्वारा ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।
SP ने बताया, “हापुड़ पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है। ये लोग फेक टी20 लीग्स आयोजित करवा रहे थे। pic.twitter.com/9DPE6l7ysI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2022
पूछताछ में मिली ये जानकारी
आपको बताते चलें कि, गिरोह के पास से लगभग 15,000 रुपए, एक ब्लू बॉक्स और मोबाइल्स भी बरामद किए गए है। पूछताछ में पता चला है कि एक अभियुक्त को एक मैच के 30,000 से 40,000 रुपए मिलते थे। इस मामले में अन्य जो भी लोग शामिल हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments