भोपाल। मध्यप्रदेश में लोगों को Big Ball of Fire शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे आसमान में एक अजीब सी रोशनी देखने को मिली। आग के गोले के समान दिखती इस चीज को कोई उड़न तश्तरी बता रहा है तो कोई सेटेलाइट का टूटता हिस्सा। पहले तो ये बड़ी ही तेजी से धरती की ओर गिरता नजर आया। जैसे ही लोगों की नजर इस पर पड़ी ये देखते ही देखते आसमान से गायब हो गया। लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया।
कई लोग मान रहे एलियंस का जहाज —
लोगों की नजर पड़ी तो देखते ही देखते कुछ देर में ये गायब हो गया। एलियंस के जहाज जैसा दिखता ये बेहद चमकीला आग के गोले जैसा प्रतीत हो रहा था। आपको बता दें एमपी के धार, बागली, उज्जैन, बैतूल, ठीकरी,झाबुआ सहित कई अन्य शहरों में देखा गया। प्रदेश में आसमान में दिखाई दी ये चमकीली चीज क्या थी कुछ जानकारी नही मिल रही है।