AMITABH BACHCHAN: बिग बी ने दिखाया अतरंगी अवतार, फैंस बोले-रणवीर सिंह का असर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं। वो अपने लाइफस्टाइल और शूट के फोटोज और विडियोज शेयर करते रहते हैं

AMITABH BACHCHAN: बिग बी ने दिखाया अतरंगी अवतार, फैंस बोले-रणवीर सिंह का असर

AMITABH BACHCHAN: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं। वो अपने लाइफस्टाइल और शूट के फोटोज और विडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया जिसमे उन्होंने काफी अतरंगी कपड़े पहने थे। उन्होंने व्यंग करते हुए खुद ही अपना मजाक उड़ाया । काफी फैंस भी उनका मजाक उड़ाते नजर आए। फैंस का कहना था की रणवीर सिंह के साथ ऐड करने का सार नजर आ रहा हैं।

बिग बी को देखकर कोई उनकी उमर का अंदाजा नहीं लगा सकता। 79 साल के अमिताभ बच्चन ने जब ये पोस्ट शेयर किया तो फैंस में मस्ती का माहौल हो गया। उन्होंने शेयर करके पोस्ट में कैप्शन डाला - "पहनने को दे दिया पायजामा, लगा साड़ी को फाड़ा, आगे जेब दे दी और पीछे लगा दिया नाड़ा"। इन फोटोज में बिग बी सफेद हुडी काले अतरंगी पैंट्स में नजर आए। ये फोटोज कौन बनेगा करोड़पति से हैं।

फैंस ने इनके इन फोटो पर काफी फनी कॉमेंट्स लिखे हैं। एक फैन ने लिखा- "जब आप रणवीर सिंह को चैलेंज करना चाहते हैं" । दूसरे ने लिखा, "रणवीर सिंह के साथ ऐड करने का नतीजा है।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article