पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, भारतीयों की वतन वापसी कराने 4 केंद्रीय मंत्री जांएगे यूक्रेन के पड़ोसी देश

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, भारतीयों की वतन वापसी कराने 4 केंद्रीय मंत्री जांएगे यूक्रेन के पड़ोसी देश Big announcement of PM Modi, 4 union ministers will visit neighboring countries of Ukraine to bring back Indians

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, भारतीयों की वतन वापसी कराने 4 केंद्रीय मंत्री जांएगे यूक्रेन के पड़ोसी देश

नई दिल्ली| Russia Ukraine News: रूस व यूक्रेन के बीच लागातार तनाव चल रहा है। इसी बीच खबर ये भी सामने आई है कि रूसी सेना ने कीव को चारों तरफ से घेर लिया है। वहीं इस सब के बीच रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस बॉर्डर पर वार्ता को को लेकर भी सहमति बन गई है। वहीं बेलारूस ने सभी संधियों को तोड़ते हुए रूस को अपनी जमीन से न्यूक्लियर हथियार इस्तेमाल करने की भी इजाजत दे दी है। सकेगा। हालांकि दोनों देशों के बीच बातचीत होने के बाद स्थिति सुधरने के कयास लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज (सोमवार को) यूक्रेन संकट पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को देश में वापस लाने पर चर्चा हुई.

यूक्रेन के पड़ोसी देश जाएंगे मंत्री

यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल बैठक में निर्णय लिया है कि भारतीय नागरिकों की देश वतन वापसी के लिए 4 केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देश जाएंगे. फैसला लिया गया है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, जनरल वीके सिंह और किरेन रिजिजू यूक्रेन के पड़ोसी देश जाएंगे.

भारत मतदान में नहीं हुआ था शामिल

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन पर रूस के हमले के मामले पर हुई वोटिंग पर भारत ने भाग नहीं लिया था। हालांकि भारत ने बेलारूस सीमा पर मॉस्को और कीव के वार्ता करने के निर्णय का स्वागत किया है। गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक प्रस्ताव को रूस ने वीटो के जरिए बाधित कर दिया था। इस प्रस्ताव के लिए हुए मतदान में भी भारत, चीन और संयुक्त अरब अमीरात शामिल नहीं हुए थे.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article