धनतेरस पर सीएम मोहन की बड़ी घोषणा: 65 साल तक सरकारी सेवाएं दे सकेंगे डॉक्टर

Big announcement by CM Mohan: मध्यप्रदेश के सभी सरकारी डॉक्टर 65 साल तक अपनी सेवाएं देंगे। सीएम मोहन ने इसका ऐलान किया।

धनतेरस पर सीएम मोहन की बड़ी घोषणा: 65 साल तक सरकारी सेवाएं दे सकेंगे डॉक्टर

Big Announcement By CM Mohan: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी तरह के सरकारी डॉक्टर 65 साल की उम्र तक सरकारी सेवाएं दे सकेंगे। बता दें कि फिलहाल प्रदेश के सरकारी डॉक्टर 62 साल की उम्र तक अस्पताल में अपनी सेवाएं देते हैं।

सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में जल्द 8 नए सरकारी और 12 निजी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसके साथ ही आयुर्वेद के 11 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

पीएम मोदी और एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने धनतेरस के मौके पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने राज्य के मंदसौर, नीमच और सिवनी जिलों में नए मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन और सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की आधारशिला रखी।

राज्य के ये तीन मेडिकल कॉलेज लगभग 961 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ने सिर्फ एक क्लिक से राज्य के 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।

क्या बोले सीएम?

इस मौके पर सीएम यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश ने मेडिकल शिक्षा की दिशा में अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने नीमच में विद्यार्थियों से अपने विचार भी साझा किये। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया समेत कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

रामपुरा से मेरा विशेष रिश्ता- सीएम मोहन

एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नीमच मेडिकल कॉलेज के छात्र पूरी दुनिया में चिकित्सा क्षेत्र में नाम कमाएंगे। मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं। उन्होंने कहा कि रामपुरा से मेरा विशेष रिश्ता है। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा 40 साल से जनता से जुड़े हुए हैं। इसलिए मैं यहां फोरलेन बनवानें की घोषित करता हूं।

65 साल की उम्र तक सेवाएं देंगे डॉक्टर

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने मंदसौर में कहा कि एक सरकारी डॉक्टर 65 साल की उम्र तक अपनी सरकारी सेवाएं दे सकेंगे। बता दें कि फिलहाल प्रदेश के सरकारी डॉक्टर 62 साल की उम्र तक अपनी सरकारी सेवाएं देते हैं।

नए अस्पताल खोलने की घोषणा

इसके साथ ही सीएम मोहन ने मध्यप्रदेश में 8 नए सरकारी और 12 निजी मेडिकल कॉलेज जल्द खोलने की घोषणा की और साथ ही 11 नए आयुर्वेद के मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें- MP News: मोहन सरकार की घोषणा पर अमल, 4% DA बढ़ाने का आदेश जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article