CG News: पुलिस की बड़ी की कार्रवाई, 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ढाई करोड़ की मूर्ति जब्त

तस्करी में शामिल 3 लोग बौद्ध धर्म के देवता अवलोकितेश्वर पद्मपाणी की 10वीं-11वीं सदी की प्राचीनतम मूर्ति की तस्करी कर रहे थे।

CG News: पुलिस की बड़ी की कार्रवाई, 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ढाई करोड़ की मूर्ति जब्त

सरायपाली। जिले में पुलिस ने एक अंतरर्राज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में शामिल 3 लोग बौद्ध धर्म के देवता अवलोकितेश्वर पद्मपाणी की 10वीं-11वीं सदी की प्राचीनतम मूर्ति की तस्करी कर रहे थे। गैंग में शामिल एक तस्कर फरार है पुलिस इसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने मूर्ति को जब्त  कर लिया है। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

सिंघोडा पुलिस व सायबर सेल ने की संयुक्त कार्रवाई

SP धर्मेन्द्र सिंह निर्देश पर सिंघोडा पुलिस व सायबर सेल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा कि तस्कर जिला अंगूल, ओडिशा क्षेत्र के मंदिर से दोनों मूर्ति को चुराकर ले जा रहे थे। तभी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने वाले आरोपियों में बलराम, सुरेंद्र और  सुधीर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक आरोपी हासिम खान फरार चल रहा है। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के रहने वाले हैं।

वाहनों चेकिंग के वक्त पकड़े गए आरोपी

शनिवार को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल ओडिशा बॉर्डर के पास पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी वक्त बरगढ़ ओडिशा की तरफ से एक सफेद कार तेज रफ्तार में छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी।

publive-image

तीनों आरोपी इंदौर के रहने वाले

पुलिस को देखकर वाहन चालक समेत उसमें सवार आरोपी भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 3 व्यक्ति को पकड़ लिया वहीं एक आरोपी भागने में सफल रहा।

पुलिस टीम के द्वारा वाहन के तलाशी दौरान पीछे डिक्की से 2 मूर्ति मिली. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 18 सितंबर को इंदौर से ओडिशा जाने के लिए निकले थे. 21 सितंबर को अंगूल जिला ओडिशा के 60-70 किमी आगे पहुंचे, जहां पर एक मंदिर था. उस मंदिर में स्थापित दो मुर्तियों को चुरा लिया। इसके बाद सभी आरोपी इंदौर के लिए निकले तभी छत्तीसगढ़ आते वक्त पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।

ये भी पढ़ें:

Radha Ashtami 2023: राधाष्‍टमी आज, करना न भूलें ये उपाय, सारे कष्ट होंगे दूर, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

Mission Raniganj Trailer Date: ‘मिशन रानीगंज’ की सच्चाई दिखाते नजर आएंगे अक्षय, इन दिन फिल्म का आएगा ट्रेलर

MP Election 2023 के दिग्गज, जानिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव से जुड़ी खास बातें

MP News: 25 सितंबर को भोपाल आएंगे PM मोदी, ये नेता करेंगे आगवानी, रूट्स रहेंगे डायवर्ट, ये है नया ट्रेफिक प्लान

Bangladesh Election: बांग्लादेश चुनाव को “कमजोर” करने वाले किसी भी व्यक्ति के वीजा पर लगेगी रोक, अमेरिका ने दी चेतावनी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article