MP News: राजधानी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, महादेव एप से जुड़े नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी, 417 करोड़ रुपए जब्त

जिले में ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर बदनाम हो चुके महादेव सट्टा एप को पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी कार्रवाई की है।

MP News: राजधानी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, महादेव एप से जुड़े नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी, 417 करोड़ रुपए जब्त

भोपाल। जिले में ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर बदनाम हो चुके महादेव सट्टा एप को पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने इस एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी की है। इस कार्रवाई में करीब 417 करोड़ रुपये की अपराध आय को फ्रीज कर दिया गया है।

कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले

एजेंसी ने भोपाल, कोलकाता, मुंबई में छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में ED के हाथ कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी लगे। फिलहाल ED ने ये नहीं बताया है कि भोपाल में उसने कहां पर छापेमारी की है और क्या-क्या बरामद हुआ है।

व्यापक तलाशी अभियान चलाया

अधिकारियों के मुताबिक, ईडी ने हाल ही में कोलकाता, भोपाल, मुंबई आदि शहरों में महादेव एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सबूत हासिल मिले।

publive-image

क्या है महादेव ऐप?

दरअसल, महोदव एप एक सट्टेबाजी का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जिसमें ऐप पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे विभिन्न लाइव गेम पर अवैध सट्टा लगाया जाता था। बता दें कि इस एप विभिन्न प्रदेशों जिनमें  छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश शामिल है इन राज्यों की पुलिस के पास लोगों ने एप के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई थी। इसके यह केस ईडी ने संभाला और कार्रवाई करते हुए आज पैसे और जेवरात जब्त किए गए हैं।

दुबई से होता था एप का संचालन दुबई

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर माने जाते हैं। साथ ही इस एप का संचालन दुबई से किया जा रहा था। माना जाता है कि इसका नेटवर्क भारत के अलावा नेपाल, बांग्लादेश समेत अन्य कई देशों में फैला हुआ है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article