Chhattisgarh News: छोटे क्षेत्र के डॉक्टर की बड़ी उपलब्धि, महिला का ऑपरेशन कर निकाला गर्भाशय

भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार ऑपरेशन कर एक महिला का गर्भाशय निकाला गया। महिला को कई दिनों से पेट में शिकायत थी।

Chhattisgarh News: छोटे क्षेत्र के डॉक्टर की बड़ी उपलब्धि, महिला का ऑपरेशन कर निकाला गर्भाशय

अंतागढ़। भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार ऑपरेशन कर एक महिला का गर्भाशय निकाला गया। महिला को कई दिनों से पेट में शिकायत थी। जिसका परीक्षण कर स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर अखिलेश ध्रुव ने अपने सहयोगियों की मदद से महिला का गर्भाशय निकाला। निकाले गए गर्भाशय का वजन 2 किलो 5 सौ ग्राम है। जिसे अन्य जांच के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।

डॉक्टर ध्रुव ने कहा कि इस तरह का ऑपरेशन इस अंचल में पहली बार किया गया है। इस ऑपरेशन से अस्पताल के चिकित्सकों में आत्मविश्वास आया है। वहीं  ग्रामीण मरीजों में भी शासकीय अस्पताल के प्रति भरोसा कायम हुआ है। इस तरह के ऑपरेशन करना इन क्षेत्रों में बड़ी बात है।

नवनिर्मित हॉस्पिटल पर छापेमार कार्रवाई, फरार डॉक्टर्स की तलाश जारी

सरायपाली। नगरपालिका क्षेत्र सरायपाली में नवनिर्मित कुमकुम हॉस्पिटल पर एसडीएम और bmo की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर अस्पताल को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान हॉस्पिटल संचालक डॉ प्रवीण शर्मा और दूसरे डॉक्टर की टीम मौके से फरार हो गई। बता दें कि कलेक्टर और एसडीएम को झोला छाप डॉक्टर होने की शिकायते मिल रही थी।

सूचना मिली थी कि सरायपाली के बड़े हॉस्पिटल संचालक फर्जी डाक्टरी डिग्री के सहारे शहर में कुमकुम हॉस्पिटल चला रहे हैं। जिसमें बिना अनुमति के ऑपरेशन और छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन न होने की बात भी कही गई थी। फिलहाल पुलिस हॉस्पिटल संचालक की तलाश कर रही है।

खनिज अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

जांजगीर-चांपा। जिले में क्रेशर खदान संचालकों की मनमानी बेरोकटोक जारी है। नियमों को ताक पर रखकर पत्थर का खनन हो रहा है। स्वीकृत खदान से ज्यादा जमीन अधिग्रहित कर खनन चल रहा है। वहीं क्रेसर संचालकों की मनमानी की शिकायतों के बीच खनिज विभाग ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

जांजगीर-चांपा के बिरगहनी क्षेत्र में 20 क्रेशर खदानों का खनिज अधिकारी आदित्य मानकर ने निरीक्षण किया। खनिज विभाग ने खदान मालिकों पर 6 लाख 44 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। खनिज विभाग की कार्रवाई से क्रेसर संचालकों मे हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: 

Hollywood Star Kevin Spacey: हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी को मिली कोर्ट से राहत, इस मामले में हुए बरी

MP News: आज कटनी दौरे पर CM Shivraj, आज वापसी के बाद 30 जुलाई को अमित शाह फिर आएंगे एमपी

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों के लिए आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है आज का दिन, जानें अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Panchang: ज्येष्ठ मास की नवमीं तिथि, विशाखा नक्षत्र, क्या लाएगा आपके लिए खास, पढ़ें आज का पंचांग

Seema Haider Pakistan Law: क्या एक जैसा होगा सीमा-अंजू की शादी का अंजाम, क्या कहता है पाकिस्तान का कानून

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article