/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ीुूपलसर.jpg)
Fatehpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। बता दें कि फतेहपुर में दूध के टैंकर और ऑटो-रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 9 लोगों की जान चली गई है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना फतेहपुर जहानाबाद इलाके में हुई है। बताया गया कि कानपुर के घाटमपुर के 11 लोग एक ऑटो रिक्शा से जहानाबाद आ रहे थे। तभी दोपहर जहानाबाद में मिर्च मोड़ के पास एक तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो रिक्शा टक्कर मार दी। भीषड़ सड़क हादसे में 9 ऑटो सवार यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 2 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें... ATS की सभी यूनिट्स को राजधानी भोपाल बुलाया, MP में HUT पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
सीएम योगी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट में कहा, “जिला फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। भगवान राम दिवंगत आत्माओं को अपने पवित्र चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया गया है।
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा, 'फतेहपुर में हुई सड़क दुर्घटना बेहद दुखद है। जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से पीड़ितों की मदद में लगा हुआ है।'
इसके साथ ही पीएम मोदी ने सहायता राशि का ऐलान कर दिया है। फतेहपुर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
उधर पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। वहीं दुर्घटना के बाद वाहन लेकर फरार हुए टैंकर चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें... IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काट लिया था, लखनऊ संग मुकाबले से पहले बड़ा खुलासा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us